‘मेरे दिल में सुकून है…’, मिस्टर आईसीसी Shikhar Dhawan ने की संन्यास की घोषणा; जानिए ‘गब्बर’ के अटूट रिकॉर्ड

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shikhar Dhawan Announces Retirement: भारत के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. आज 24 अगस्त को ही शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि वो अब खेलों के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया है.

शिखर धवन ने शेयर किया वीडियो

शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, “मेरे जीवन में एक ही मंजिल थी, भारत के लिए खेलना. मैं इस मुकाम को हासिल करने में सफल भी हुआ, जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं. वो कहते हैं न, कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी होता है, बस मैं भी अब ऐसा ही करने जा रहा हूं. मैंने अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास लेना का फैसला कर लिया है. मेरे दिल में सुकून है कि मुझे अपने देश के लिए खूब सारे मैच खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैं BCCI और फैंस का भी धन्यवाद करता हूं.”

टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे गब्बर

बता दें कि 38 वर्षीय धवन काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने 2018 में आखिरी टेस्ट, 2022 में आखिरी वनडे और 2021 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. शिखर धवन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसलिए उन्हें मिस्टर आईसीसी भी कहा जाता है. आइए आपको बताते हैं धवन के कुछ अटूट रिकॉर्ड…

ये भी पढ़ें- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का रूस को सीधी चुनौती, दुनिया तेल खरीदना ही बंद कर दे तो क्या करेंगे पुतिन

इन रिकॉर्ड के कारण मिस्टर आईसीसी कहे जाते हैं धवन

  • 2013- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे अधिक रन
  • 2015- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अधिक रन
  • 2017- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे अधिक रन
  • 2018- एशिया कप में भारत के लिए सबसे अधिक रन
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 10,867 रन

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में गब्बर का शानदार प्रदर्शन

  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 94 गेंदों में 114 रन
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 गेंदों में नाबाद 102 रन
  • पाकिस्तान के खिलाफ 41 गेंदों में 48 रन
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 68 रन
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 31 रन
Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 22 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This