जयपुरः राजस्थान में भारी बारिश से आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जालोर जिले में शनिवार को भारी बारिश के कारण 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और चार लोग पानी की तेज धार में बह गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब जिले के जसवन्तपुरा इलाके में सुंधा माता मंदिर की सीढ़ियों पर पहाड़ से पानी बहने लगा.
कुछ स्थानों पर दर्ज की गई भारी बारिश
हादसे में तेज बहाव में मृतक लक्ष्मी देवी अहारी सहित पांच श्रद्धालु बह गए. उन्होंने बताया कि तीन लोगों को बचा लिया गया, जबकि एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जालौर, दौसा, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा और बारां जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.
#WATCH | Rajasthan: Foy Sagar Lake, an artificial lake situated near Ajmer, overflows following incessant rain in the city pic.twitter.com/YnjqFDkUFw
— ANI (@ANI) August 25, 2024
मौसम विभाग के मुताबिक
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह 8.30 बजे तक पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश दौसा में 144.0 मिमी और पश्चिमी राजस्थान के रानीवाड़ा (जालौर) में 65 मिमी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने सोमवार तक कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश (200 मिमी से अधिक) की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा कि 27 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियां कम होने की उम्मीद है.