अगर आप भी रख रहे जन्माष्टमी का व्रत, तो सुबह में करें इन चीजों का सेवन, पूरे दिन नहीं सताएगी भूख

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Janmashtami 2024 Vrat: हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि के दिन जन्‍माष्‍टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 26 अगस्त यानी कल श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी दुनियाभर में धूमधाम से मनाई जाएगी. इस दिन लोग उपवास रहते हैं और बाल गोपाल की विधिवत पूजा करते हैं.

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो व्रत रखना चाहते तो हैं, लेकिन उनसे भूख बर्दाश्त नहीं होती है. उन्हें चिंता हो जाती है कि दिन खत्म होते-होते वह अपना व्रत तोड़ न दें. उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खाने से आपको पूरे दिन भूख नहीं सताएगी. आइए जानते हैं…

व्रत में करें इन चीजों का सेवन

ड्राई फ्रूट्स
अगर आप व्रत वाले दिन सुबह उठकर एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स खा लेंगे तो आपको भूख नहीं सताएगी और आपको थोड़ी सी भी थकान महसूस नहीं होगी. ड्राई फ्रूट्स हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. इसके अलावा आप उस दिन ड्राई फ्रूट्स से बने लड्डू और बादाम की चिक्की का भी सेवन कर सकते हैं. ये शरीर को पोषण और जबरदस्त एनर्जी देने में मदद करते हैं.

आलू
जिन लोगों का वजन ज्यादा होता है वो अक्सर आलू खाने से पहरहेज करते हैं. क्योंकि आलू को मोटापे का कारण माना जाता है, लेकिन अगर आप व्रत वाले दिन इसको खा लेते हैं तो आपको अपने शरीर में एनर्जी महसूस होगी. आलू से आपको पूरा कार्बोहाइड्रेट मिलेगा और इसके सेवन से आपको बार-बार भूख नहीं लगेगी.

ये भी पढ़ें- जब भगवान कृष्ण ने तोड़ दी अपनी प्रिय बांसुरी और फिर कभी नहीं बजाई; जानिए यह खास कहानी

साबुदाना
आप व्रत के दिन साबूदाने का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं. आप चाहे तो साबूदाने की खीर, खिच़ड़ी और स्वादीष्ट स्वाद के लिए इसकी पकौड़ी भी बना सकते हैं. साबूदाना पोषण और एनर्जी का अच्छा सोर्स माना जाता है. इसमें मौजूद प्रोटीन और कार्बोहाड्रेट से पूरे दिन आपको एनर्जी मिलेगी और थकावट भी हावी नहीं होगी.

नारियल पानी
अक्सर लोग निर्जल व्रत भी करते हैं. जिसमें वो पूरे दिन पानी नहीं पीते और उन्हें कमजोरी महसूस होने लगती है. ऐसे में आप सुबह नारियल पानी, खीरा और फलों का सेवन कर सकते हैं. आपको दिन भर ज्यादा प्यास भी नहीं लगेगी और आपकी बॉडी भी हाइड्रेट रहेगी.

(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी केवल जानकारी हेतु लिखी गई है. इसपर अमल करने से पहले विचार करें. ‘द प्रिंटलाइंस’ इसकी पुष्टी नहीं करता है.)

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This