बांग्लादेश में कब होंगे चुनाव? मोहम्मद यूनुस ने बता दी अंदर की बात

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh General Elections: बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दिया और देश छोड़कर चली गईं. इसके बाद बांग्लादेश में ऩई अंतरिम सरकार का गठन किया गया. अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार नोबल प्राइज विजेता मोहम्मद यूनुस हैं. बांग्लादेश में बनी नई सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने 25 अगस्त को देश को दूसरी बार संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने पिछली सरकार की जमकर आलोचना की और कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री ने देश के हर संस्थान को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था और शिक्षा प्रणाली को विकलांग बना कर रख दी है. पिछली सरकार में लोगों की आवाज दबाई गई है. इसके बाद उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अब बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव होंगे.

जानिए क्या बोले यूनुस

दरअसल, मोहम्मद यूनुस ने कहा कि देश में कई क्षेत्रों में बदलाव की आवश्यकता है, जिसके बाद स्वतंत्र, निष्पक्ष और भागीदारी वाले चुनाव कराए जाएंगे. इसी के साथ उन्होंने बांग्लादेश के नागरिकों से धैर्य बना कर रखने को कहा. उन्होंने बताया कि सभी धैर्य के साथ आगे बढ़ेंगे और देश की सभी चुनौतियों को आसानी से सुलझाने में मदद मिलेगी. इसी के साथ देश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार यूनुस ने कहा कि प्रशासन, न्यायपालिका, चुनाव आयोग और निर्वाचन प्रणाली, कानून-व्यवस्था और सूचना प्रवाह प्रणालियों में जरूरी सुधारों के पूरा होने के बाद छात्रों और लोगों के बड़े विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए एक स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव होंगे.

कब तक है यूनुस का कार्यकाल

बांग्लादेश में बनी अंतरिम सरकार का कार्यकाल कब तक का होगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. वहीं, उन्होंने अपने भाषण में इस बात का जिक्र भी नहीं किया कि इस अंतरिम सरकार का कार्यकाल कब तक का होगा. हालांकि, उन्होंने इस बात को माना भी की हर कोई यह जानने में दिलचस्पी रखता है कि हमारी सरकार कब जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी देश पर शासन करने वाला नहीं है. सभी अपने काम से खुश हैं. हमने राष्ट्रीय संकट के दौरान छात्रों के आह्वान पर कार्यभार संभाला. मोहम्मद यूनुस ने कहा कि उनकी सरकार उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी. ऐसा इसलिए क्यों सभी तबके के लोगों ने उनकी सरकार का स्वागत किया है.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This