Delhi: नई दिल्ली से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां सोमवार की भोर में शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसे के बाद ट्रक खड़ा कर फरार हुआ चालक
घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, घायलों की पहचान शास्त्री पार्क झुग्गी निवासी मुस्ताक (35 वर्ष) और गांधीनगर निवासी कमलेश (36 वर्ष) के रूप के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक खड़ा कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. कागजात के जरिए मालिक से संपर्क करने के प्रयास में लगी है.
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
हादसे को लेकर आशंका जताई जा रही है कि चालक शायद के झपकी आने से यह दुर्घटना हुई है. पुलिस आस पास के लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर हादसे के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रही है. फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.