Iceland Cave Collapsed: दक्षिणी आइसलैंड से एक हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, ब्रीडामेरकुरजोकुल ग्लेशियर घूमने गए पर्यटकों के एक समूह के ऊपर बर्फ की गुफा गिर गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य अभी भी लापता हैं. जिसकी जानकारी पुलिस के एक फोन कॉल के जरिए दी गई.
बर्फ की चपेट में आए चार लोग
बता दें कि कई देशों के लगभग 25 पर्यटकों का एक समूह बर्फ की गुफाओं की खोज कर रहा था, इसी दैरान चार लोग बर्फ की चपेट में आ गए. पुलिस ने बताया कि एक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि कई घायल लोगों को हेलीकॉप्ट के जरिए राजधानी रेक्जाविक के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
लापता लोगों की तलाश में जुटा बचाव दल
फिलहाल, राहत बचाव दल दोनों लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर खतरनाक परिस्थितियों के कारण अंधेरा होने के बाद ऑपरेशन रोक दिया गया था, लेकिन सुबह फिर से खोज अभियान शुरू होगा. बता दें कि गुफा दौरे पर समूह के साथ एक गाइड़ भी था, मगर जब गुफा ढही तो अधिकतर लोग गुफा के बाहर थे.
ये भी पढ़ें:-इजरायल के अस्पताल में फिलिस्तीनी कैदी की मौत, भड़के संगठनों ने इजरायली कार्रवाई को बताया जघन्य अपराध