‘चप्पलों से स्वागत करेंगे, सिर भी काट सकते हैं…’, इमरजेंसी की रिलीज से पहले कंगना को मिली धमकी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन और भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद ये मूवी विवादों में घिर गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

‘आपका स्वागत चप्पलों से करेंगे’

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. ट्रेलर रिलीज के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने कंगना को धमकी दी है. वीडियो में शख्स ने कहा, ‘अगर आप ये फिल्म रिलीज करते हो तो सरदारों ने आपको चप्पल मारनी ही है. लाफा तो आपने खा लिया. मेरे देश पर मुझे भरोसा है. मैं अपने आप को भी देश में देखता हूं. महाराष्ट्र में तो हम हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर आपका स्वागत चप्पलों से करेंगे.’

‘सिर काट भी सकते हैं’

वहीं, वीडियो के अंत में एक अन्य शख्स ने कहा, ‘बाबा दीप सिंह बिना शीश के हाथ में खंडा लेकर जंग लड़े. इतिहास को बदला नहीं जा सकता है. अगर मूवी में दिख जाता है कि वो आतंकवादी हैं तो याद रखिए कि जिस व्यक्ति को आप दिखा रहे हो, उसके साथ क्या हुआ. सतवंत सिंह और बेअंत सिंह को मत भूलिए. हमें पता है कि जो उंगली हम पर उठती है, उसे कैसे तोड़ना है. हम उस संत के लिए अपना सिर कटवा देंगे तो जब सिर कटवा सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं.’

ये भी पढ़ें- सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार पर्दे पर करेंगे खून-खराबा, फिल्म ‘युध्रा’ की रिलीज डेट आउट

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे कालाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This