Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा जुट चुकी है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में नए परिसीमन के बाद विधानसभा सीटों की संख्या 90 पहुंच गई है. बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जबकि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन में चुनाव लड़ेगीं. बीजेपी उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं, आज बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं किसे कहां से बनाया उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने बुधल सीट से चौधरी जुल्फीकर अली को टिकट दिया है. वहीं, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे, श्री माता वैष्णो देवी सीट से बदलेव राज शर्मा, कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की।
देविंदर सिंह राणा नगरोटा से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/BdSi6VuoMM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
भाजपा की तीसरी लिस्ट में पार्टी ने हब्बाकदल से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, थन्नामंडली से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेल से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर से मुर्तजा खान, ऊधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता, चिनानी से बलंवत सिंह मनकोटिया, रामनगर से सुनील भारद्वाज, बनी से जीवन लाल, बिलावर से सतीश शर्मा, बसोहली से दर्शन सिंह, जसरोटा से राजीव जसरोटिया को उम्मीदवार बनाया है.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी जम्मू व कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/4HJdz9dt4f
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) August 27, 2024