Nobel Prize Winner: गाजा जंग की भयानक परिस्थितियों को कवर कर दुनियाभर में दिखाने वाले 4 पत्रकारों को नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट किया गया है. नोबेल के लिए नामित ये चारों पत्रकार भयंकर जंग के बीच दुनिया को इजराइल सेना की कार्रवाई और गाजा नागरिकों की दयनीय स्थिति को दिखाए.
बता दें कि नोबेल प्राइज एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है. ये उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने पिछले साल मानव जाति को सबसे ज्यादा लाभ पहुंचाया होता है. इस बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से गाजा की भयंकर स्थिति को कवर करने वाले 4 पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा. इस साल नोबेल प्राइज विजेताओं का ऐलान 10 अक्टूबर को किया जाएगा.
इन पत्रकारों को किया गया नॉमिनेट
गाजा से फोटो जर्नलिस्ट मोताज़ अज़ाइज़ा, टीवी रिपोर्टर हिंद खौदरी, पत्रकार और कार्यकर्ता बिसन ओवदा और सीनियर रिपोर्टर वाल अल-दहदौह को हमास इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष को कवर के लिए नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट किया गया है.
“मुझे शुभकामनाएं दें”
सोशल मीडिया पर अज़ाइज़ा ने पोस्ट किया, ‘गाजा में अत्याचारों को दुनिया को दिखाने के लिए मुझे 2024 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है. मुझे शुभकामनाएं दें और मुझे उम्मीद है कि मेरे लोगों को अब शांति मिलेगी. फ्री फिलिस्तीन.”
मुझे इस प्राइज से कोई खुशी या गम नहीं…
वहीं, नॉमिनेट होने के बाद गाजा की टीवी रिपोर्टर हिंद खोदरी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ऐसे नोबेल प्राइज का क्या जब मेरे लोग मारे जा रहे हैं. उन्होंने लिखा, “इसका क्या फायदा हुआ जब मैंने 300 दिन तक पोस्ट किया कि लोग मर रहे हैं और कुछ नहीं बदला? मुझे इस प्राइज से कोई खुशी या गम नहीं है.”
नोबेल अवार्ड के लिए 285 लोगों का नॉमिनेशन
नॉर्वेजियन नोबेल कमेटी ने 2024 के नोबेल पीस प्राइज के लिए 285 नॉमिनेशन किए हैं, जिनमें 196 व्यक्ति और 89 संगठन शामिल हैं. इस साल के नॉमिनेशन में शांति कैटेगरी के लिए खास लोगों को चुना गया है, जिसमें गाजा और यूक्रेन सहित दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे संघर्ष से जुड़े लोग शामिल हैं.