Paralympics 2024: आज रात होगी पैरालंपिक्स ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत, 170 देशों के एथलीट लेंगे भाग, यहां से देख सकेंगे लाइव ब्रॉडकास्टिंग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paris Paralympics 2024: 28 अगस्त से पेरिस पैरालंपिक्स 2024 का आगाज होने वाला है, जिसमें 170 देशों के तकरीबन 4,000 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि इन खेलों से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी, जो आज रात भारतीय समयनुसार 11.30 बजे होने वाला है. ऐसे में चलिए जानते है कि भारतीय फैंस पेरिस पैरालंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी को कब और कहा देख पाएंगे.

वहीं, इस मेगा इवेंट का समापन 8 सितंबर को होना है. पेरिस पैरालंपिक्स में भारत समेत 170 देशों के तकरीबन 4,000 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. बहरहाल, इन खेलों की शुरूआत से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी. आज यह ओपनिंग सेरेमनी होगी. लेकिन भारतीय फैंस पेरिस पैरालंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां देख पाएंगे? बहरहाल, हम आपको बताएंगे इससे जुड़ी सारी डिटेल्स.

कब और कहां देख सकेंगे ओपनिंग सेरेमनी?

पेरिस पैरालंपिक्स 2024 के ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत आज रात 11.30 बजे होने वाली है. इस सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव होंगे. वहीं, भारतीय फैंस ओपनिंग सेरेमनी की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर देख सकेंगे. जबकि जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. जहां फैंस अलग-अलग भाषाओं में ओपनिंग सेरेमनी देख सकेंगे. आपको बता दें कि पेरिस पैरालंपिक्स की शुरूआत भारतीय समयनुसार रात 8 बजे ही हो जाएगी, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी का आगाज रात 11.30 बजे होगा.

भारत की दावेदारी कितनी मजबूत

इस मेगा इवेंट के लिए भारत ने अपने 84 एथलीटों का दल भेजा है. ये सभी एथलीट कुल 12 खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. भारत के सबसे ज्यादा 38 खिलाड़ी एथलेटिक्स हिस्सा होंगे. इसके अलावा बैडमिंटन में 13 और शूटिंग में 10 भारतीय एथलीट अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

वहीं, इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत ने 54 एथलीटों का दल भेजा था, जिन्होंने कुल 9 खेलों में अपनी दावेदारी पेश की थी. जिसमें भारत को कुल 19 मेडल मिले थे. ऐसे में देखना ये है कि इस बार भारतीय पैरा एथलीटों का प्रदर्शन कैसा रहता है और वो भारत को कितने दिलाते है.

ये भी पढ़ें-UAE बना अमीरों का ठिकाना: इस साल इतने भारतीय करोड़पति छोड़ सकते हैं देश, भारत पर क्या होगा असर?

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, कन्या और कुंभ राशि के जातकों को मिल सकती है कोई शुभ सूचना, पढ़ें राशिफल

24 November Ka Rashifal: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं। हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है।...

More Articles Like This