Jan Dhan Yojna: 20 साल तक नरेंद्र मोदी को ढूंढते रहे बैंक वाले, PM ने खुद बताई आपबीती; देखिए वीडियो…

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Jan Dhan Yojna: मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana- PMJDY) के 10 साल (28 अगस्त 2024 को) पूरे हो गए हैं. इस योजना की शुरुआत 28 अगस्त,  2014 को पूरे देश भर में की गई थी. इस अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ‘मोदी आर्काइव’ अकाउंट से पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो क्लिप शेयर किया गया है. इसमें पीएम मोदी अपने स्कूल के दिनों का एक किस्सा बताते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ‘मोदी आर्काइव’ अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया गया है. यह वीडियो साल 2014 का बताया जा रहा है. जिसमें ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी अपने बचपन के दिनों का एक किस्सा बता रहे हैं.

जानिए क्या बोले पीएम मोदी

वीडियो में आप देख सकते हैं एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कहते हैं, “मैं, मेरे गांव में एक स्कूल में पढ़ता था और उस दौरान ‘देना बैंक’ के लोग हमारे स्कूल में आए. वो गुल्लक देकर समझाते थे कि पैसों को किस तरह से बचाना है. इसी के चलते हमने भी बैंक में खाता खुलवा दिया और मुझे एक गुल्लक भी दिया गया. वह गुल्लक कभी भरा नहीं. क्योंकि मेरा बैकग्राउंड ऐसा नहीं था कि उसमें कभी पैसे डाल पाएं.”

पीएम मोदी को खोज रहे थे बैंक वाले?

पीएम मोदी ने आगे बताया, “खाता खुल गया था, लेकिन मैंने स्कूल, गांव छोड़ दिया. मगर बैंक वाले मुझे खोजने लगे. शायद उन्होंने मुझे 20 साल तक खोजा, क्योंकि वह खाता बंद करवाना चाहते थे. तब जाकर मुझे पता चला कि उस दौर में खाता बंद करवाने के लिए भी कोशिश की जाती थी. लेकिन, आज खाता खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और मैं इसको गरीबों की जिंदगी का सूर्योदय मानता हूं.”

मोदी आर्काइव ने शेयर किया वीडियो  

मोदी आर्काइव ने वीडियो को शेयर करते हुए ‘एक्स’ अकाउंट पर एक कैप्शन भी लिखा. उसमें लिखा है, “पांच दशक से भी अधिक समय पहले एक युवा स्कूली छात्र ने बचत का महत्व समझाकर बैंक खाता खोला था. उस समय उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह उसे एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबक सिखाएगा. एक सबक जो बचत के महत्व को दर्शाता है.”

20 साल बाद बंद करवाया खाता

मोदी आर्काइव ने वीडियो को शेयर करते हुए आगे लिखा, “परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि छात्र के पास बड़े होने के बाद भी बैंक खाते में पैसे जमा करने के लिए साधन नहीं थे. दशकों बिना इस्तेमाल के खाता पड़े रहने को सिस्टम ने एक बोझ के रूप में देखा और इसे बंद करने के लिए लगातार प्रयास किए. आखिरकार 20 साल बाद उन्होंने खुद ही इसे बंद करने का फैसला किया. यह युवा लड़का कोई और नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे.”

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This