Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के शुभारंभ के 10 वर्ष पूरे होने पर खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लाभार्थियों को बधाई दी है. एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.
जनधन योजना के 10 साल पूरे हुए हैं. इस अवसर पर मैं सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं. इस योजना को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक करने वाले सभी लोगों को भी बहुत-बहुत बधाई. जन धन योजना करोड़ों देशवासियों, विशेषकर हमारे गरीब भाई-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देने में सफल रही है.
आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है- #10YearsOfJanDhan. इस अवसर पर मैं सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं। इस योजना को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक करने वाले सभी लोगों को भी बहुत-बहुत बधाई। जन धन योजना करोड़ों देशवासियों, विशेषकर हमारे गरीब भाई-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने… pic.twitter.com/e0vwfaQwkX
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2024
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जनधन योजना के दस वर्ष पूरे हो गए हैं. 28 अगस्त 2014 को सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. बता दें कि जनधन योजना के जरिए सरकार देश के गरीब, वंचित तबके को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने में कामयाब रही है. इसके साथ ही डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी डीबीटी के माध्यम से सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स का भी फायदा सीधे लाभर्थियों तक इसके जरिए पहुंचाया जा रहा है.