Ukraine: रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन ने पहली स्वदेश निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा कर सबको चौंका दिया है. मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सेना ने हाल ही में स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया है. जेलेंस्की का ये दावा तब सामने आया है जब पिछली दो रातों से रूस की घातक बमबारी से यूक्रेन भर में हंगामा मचा हुआ है और बड़े पैमाने पर हुए इस हमले में कई लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही रूस ने कई ऊर्जा बुनियादी ढांचे को बर्बाद किया है.
स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
दरअसल यूक्रेन की राजधानी कीव में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने पहली स्वदेश निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल का सकारात्मक परीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने अपने रक्षा उद्योग को बधाई दिया. उन्होंने कहा कि मैं इस मिसाइल के बारे में और अधिक जानकारी शेयर नहीं कर सकता. बता दें कि पश्चिमी सैन्य सहायता पर निर्भरता कम करने के प्रयासों के तहत यूक्रेन अपना हथियार उद्योग विकसित कर रहा है और अपने क्षेत्र में सैन्य उत्पादन को प्रोत्साहित कर रहा है.
रॉकेट ड्रोन भी तैयार करने का दावा
स्वदेशी मिसाइल के परीक्षण से एक हफ्ते पहले ही राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेनी सेना ने पहली बार यूक्रेन में स्वदेशी लंबी दूरी के रॉकेट ड्रोन को युद्ध में तैनात किया है, जिसे पलियानित्सिया कहा जाता है. साथ ही कीव ने छोटे हथियारों के प्रोडक्शन पर पश्चिमी हथियार कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि पश्चिमी और यूरोपीय राष्ट्रों से हथियारों की उसकी निर्भरता को कम किया जा सके.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान ने चीनी सेना के जनरल को दिया ये सम्मान, कियाओमिंग ने PM शहबाज से की मुलाकात