Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.09 प्रतिशत यानी 73.80 अंक की बढ़त लेकर 81,785 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) आज 0.14 प्रतिशत यानी 34 अंक की बढ़त के साथ 25,052 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान में रहे. दूसरी ओर बाजार बंद होते समय निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 29 शेयर लाल निशान में रहे.
इन शेयरों में आई तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एलटीआई माइंडट्री में 6.31 प्रतिशत दर्ज की गई. इसके अलावा विप्रो में 3.71 प्रतिशत, डिविस लैब में 2.71 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 2.05 प्रतिशत और इन्फोसिस में 1.99 प्रतिशत दर्ज हुईः वहीं, सबसे अधिक गिरावट मारुति में 1.34 प्रतिशत, एशियन पेंट में 1.33 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 1.27 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस में 1.17 प्रतिशत और ब्रिटानिया में 1.13 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.
आईटी शेयरों में सबसे अधिक बढ़त
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में 1.61 प्रतिशत दर्ज हुई. इसके अलावा, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.70 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.09 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा में 1.06 प्रतिशत दर्ज हुईः इससे इतर सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में 1.43 प्रतिशत दर्ज हुईः इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 0.36 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.19 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.32 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.47 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.18 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.46 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.23 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.18 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.11 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.05 प्रतिशत गिरावट आई.
ये भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री जनधन योजना के 10 वर्ष पूरे, PM मोदी ने लाभार्थियों को दी बधाई, कही ये बड़ी बात