Russia: रूस ने 92 अमेरिकी नागरिकों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध, पत्रकार-व्यवसायी समेत ये लोग भी शामिल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस ने एक बार फिर अमेरिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. रूस के विदेश मंत्रालय ने 92 अमेरिकी नागरिकों के अपने क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसमें इनमें वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यूयॉर्क टाइम्स और रूस में काम कर चुके वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकारों सहित कई वकील और नामी व्यवसायी हैं.

रूसी हस्तियों के खिलाफ प्रतिबंधों का जवाब

दरअसल, यूक्रेन युद्ध के बाद से ही रूस और अमेरिका के बीच कोल्ड वॉर जारी है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध काफी खराब हो गए हैं. हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका में रूसी हस्तियों के खिलाफ प्रतिबंधों का जवाब दे रहा है. फिलहाल यह सत्यापित करना अभी बाकी है कि सूचीबद्ध सभी लोगों के पास अमेरिकी राष्ट्रीयता है या नहीं.

रूस कर्मचारियों और पत्रकारों को बना रहा निशाना

मंत्रालय की ओर से टेलीग्राम पर प्रकाशित सूची में वॉल स्ट्रीट जर्नल के 14 कर्मचारी, न्यूयॉर्क टाइम्स के पांच पत्रकार और वाशिंगटन पोस्ट के चार पत्रकार शामिल हैं. वहीं, मंत्रालय ने कहा कि रूस अग्रणी उदारवादी-वैश्विक प्रकाशनों के संपादकीय कर्मचारियों और पत्रकारों को निशाना बना रहा है, जो रूसी सशस्त्र बलों के बारे में लिखते हैं और लोगों को उनका सच बताते हैं.

इसे भी पढें:-Israel Attack on West Bank: गाजा के बाद वेस्ट बैंक पर इजराइल ने किया बड़ा हमला, कई फिलिस्तीनियों की मौत

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 10 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This