Russia Ukraine War: रूस ने एक बार फिर अमेरिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. रूस के विदेश मंत्रालय ने 92 अमेरिकी नागरिकों के अपने क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसमें इनमें वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यूयॉर्क टाइम्स और रूस में काम कर चुके वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकारों सहित कई वकील और नामी व्यवसायी हैं.
रूसी हस्तियों के खिलाफ प्रतिबंधों का जवाब
दरअसल, यूक्रेन युद्ध के बाद से ही रूस और अमेरिका के बीच कोल्ड वॉर जारी है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध काफी खराब हो गए हैं. हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका में रूसी हस्तियों के खिलाफ प्रतिबंधों का जवाब दे रहा है. फिलहाल यह सत्यापित करना अभी बाकी है कि सूचीबद्ध सभी लोगों के पास अमेरिकी राष्ट्रीयता है या नहीं.
रूस कर्मचारियों और पत्रकारों को बना रहा निशाना
मंत्रालय की ओर से टेलीग्राम पर प्रकाशित सूची में वॉल स्ट्रीट जर्नल के 14 कर्मचारी, न्यूयॉर्क टाइम्स के पांच पत्रकार और वाशिंगटन पोस्ट के चार पत्रकार शामिल हैं. वहीं, मंत्रालय ने कहा कि रूस अग्रणी उदारवादी-वैश्विक प्रकाशनों के संपादकीय कर्मचारियों और पत्रकारों को निशाना बना रहा है, जो रूसी सशस्त्र बलों के बारे में लिखते हैं और लोगों को उनका सच बताते हैं.
इसे भी पढें:-Israel Attack on West Bank: गाजा के बाद वेस्ट बैंक पर इजराइल ने किया बड़ा हमला, कई फिलिस्तीनियों की मौत