Aaj Ka Rashifal: आज रखें खास ध्यान, कारोबार में होगा घाटा; जानिए शुक्रवार का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 30 August 2024: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मदद से ज्योतिष ग्रह-नक्षत्र की चाल को देखते हैं और हमारे राशियों के आधार पर हमारे दैनिक राशिफल के बारे में बताते हैं. राशिफल की मदद से हमें दिन यापन करने में सुगमता आती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन है.

30 अगस्त को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा विशेष रूप से की जाती है. आज का दिन आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है, किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

मेषः नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. व्यर्थ के विवाद से दूर रहें. यात्रा के योग हैं.

वृषः धैर्यशीलता बनाए रखें. व्यवसाय में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. फिजुलखर्ची होने से आर्थिक स्थिति कमजोर होगी. आज आपका लंबे समय से अटका कार्य संपन्न हो सकता है.

मिथुनः ऑफिस के कार्यों को लेकर परेशान हो सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. आय के स्रोत में वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. गुस्से को कंट्रोल में रखें.

कर्कः आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. मित्रों के सहयोग से कारोबार में विस्तार हो सकता है. सेहत पर ध्यान दें.

सिंहः खर्चों में अधिकता रहेगी. संपत्ति के क्रय-विक्रय में कागजी मामलों को लेकर अलर्ट रहें. कारोबार में नुकसान हो सकता है. क्रोध की अधिकता रहेगी. खानपान पर ध्यान दें.

कन्याः मन प्रसन्न रहेगा. शैक्षणिक कार्यों में मन लगेगा. दांपत्य सुख में वृद्धि होगी. रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. संचित धन में कमी होने से परेशान हो सकते हैं. विवाद से दूर रहें.

तुलाः व्यर्थ के विवाद से बचें. बातचीत में संयत रहें. पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. खर्चों की अधिकता रहेगी. यात्रा पर जा सकते हैं. मौसमी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.

वृश्चिकः शैक्षणिक कार्यों में मन लगेगा. समाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी. आय में वृद्धि के योग हैं. माता-पिता के सेहत का ख्याल रखें.

धनुः सतर्क रहें. कोई अपना विश्वासघात कर सकता है. कारोबार में घाटे का सौदा करना पड़ सकता है. अनावश्यक वाद विवाद से बचें. वाणी पर संयम रखें. कार्यों में रुकावट उत्पन्न होगी.

मकरः आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. नौकरी में तरक्की के प्रबल योग हैं. समाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से कारोबार में लाभ होगा. विवाद से बचें.

कुंभः परिवार में तनाव की स्थिति हो सकती है. मन में क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे. शैक्षणिक कार्यों में व्यवधान आ सकता है. संपत्ति के रख-रखाव में खर्चे बढ़ेंगे.

मीनः वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. महिला मित्र के साथ घूमने की योजना बना सकते हैं. भूमि-भवन के क्रय विक्रय के लिए आज का दिन शुभ है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.