Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश के कानूनों में परिवर्तन किया है. इसके बाद से अंतरिम सरकार ने गुरुवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके करीबी रिश्तेदारों को दिए गए विशेष सुरक्षा कवर को वापस ले लिया. हाल के दिनों में ही पूर्व पीएम शेख हसीना के राजनयिक पासपोर्ट्स को रद्द किया गया था.
दरअसल, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस की अध्यक्षता में हाल के दिनों में सलाहकार परिषद ने विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2021 में संशोधन करने का फैसला किया. इसके बाद से पूर्व पीएम शेख हसीना और उनके रिश्तेदारों को दिए गए सुरक्षा कवच को हटा लिया गया. इस बात की जानकारी आधिकारिक बीएसएस समाचार एजेंसी ने पिछले दिनों दी.
शेख हसीना पर चल रहे कई मुकदमें
बता दें कि शेख हसीना पर वर्तमान में बांग्लादेश में 75 से अधिक मामले चल रहे हैं, इसमें आधे से अधिक मुकदमें हत्या के बताए जा रहे हैं. सलाहकार परिषद की बैठक के बाद मुख्य सलाहकार कार्यालय (CAO) ने एक बयान जारी किया और कहा कि छात्र और लोगों के बड़े पैमाने पर विद्रोह की पृष्ठभूमि में 8 अगस्त, 2024 को अंतरिम सरकार का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य सलाहकार और अन्य सलाहकार शामिल हैं.
बयान में आगे कहा गया कि पिछली सरकार के फैसले के बाद यह अधिनियम बनाया गया और लागू किया गया था. इसके तहत 15 मई, 2015 को शेख हसीना और उनके करीबी रिश्तेदारों को विशेष सुरक्षा और लाभ प्रदान करने के लिए इस कानून के तहत एक राजपत्र जारी किया गया था.
मुख्य सलाहकार कार्यालय (CAO) ने द्वारा जारी बयान में बताया गया,”प्रशासनिक प्रबंधन के तहत ‘राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के परिवार’ से संबंधित प्रावधानों को मौजूदा कानून के अनुरूप लागू करना संभव नहीं है.”