Kamala Harris का इस मामले में जो बाइडेन को समर्थन, आखिर क्यों?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कुछ मामलों में अपने अधिक उदारवादी रुख से पीछे हटने का बचाव किया है. 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके ‘मूल्य नहीं बदले हैं.’ उन्होंने इजरायल को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन के रुख का भी समर्थन किया.

दरअसल हैरिस सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में अपनी बात रख रही थीं. यह राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के बाद किसी प्रमुख न्यूज ऑर्गेनाइजेशन को दिया उनका पहला इंटरव्यू था. 

उन्होंने मिनेसोटा के गवर्नर एवं उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार टिम वाल्ज के साथ इंटरव्यू दिया.

उपराष्ट्रपति ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे नीतिगत दृष्टिकोण और निर्णयों का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि मेरे मूल्य नहीं बदले हैं.’ 

उन्होंने आगे कहा,  ‘मेरा मानना ​​है कि आम सहमति बनाना महत्वपूर्ण है. समझ का एक साझा आधार खोजना महत्वपूर्ण है, जहाँ हम वास्तव में समस्या का समाधान कर सकें.’

हैरिस से अवैध रूप से सीमा पार किए जाने को अपराधमुक्त करने के फैसले को पलटने समेत पिछले कुछ वर्षों में उनकी नीतियों में आए बदलाव से जुड़े सवाल किए गए.

हैरिस ने कहा कि वह व्यापक सीमा कानून के लिए प्रयास फिर से शुरू करेंगी, जिससे संयुक्त राज्य अमेरिका में माइग्रेशन पर लगाम लगेगी, और उन्होंने सीमा पार करने के खिलाफ ‘हमारे कानूनों को लागू करने’ की कसम खाई.

हैरिस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजरायल के साथ मजबूती से खड़े रहने का भी समर्थन किया. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ लोगों की इस मांग को खारिज कर दिया.

तब वाशिंगटन को गाजा में भारी संख्या में फिलिस्तीनियों की मौत के कारण इजरायल को हथियार भेजने पर फिर से सोचना चाहिए.

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने कहा कि वह एक मजबूत इजरायल का समर्थन करती हैं, लेकिन गाजा संघर्ष में युद्ध विराम के लिए 'हमें एक समझौता करना होगा.'  

रॉयटर्स के मुताबिक जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इजरायल को हथियार देने पर रोक लगाएंगी, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, हमें एक (युद्ध विराम और बंधक) समझौता करना होगा.’ वह बिडेन के प्रशासन की शुरुआत से ही उनकी उपराष्ट्रपति हैं.

हैरिस ने कहा, ‘सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात और मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक यह है कि हम मध्यम वर्ग को मजबूत बनाने के लिए और इसकी मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करें. 

जब मैं अमेरिकी लोगों की आकांक्षाओं, लक्ष्यों, महत्वाकांक्षाओं को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि लोग आगे बढ़ने के एक नए रास्ते के लिए तैयार हैं.’

हैरिस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ काम करना ‘मेरे करियर के सबसे बड़े सम्मानजनक पलों में से एक’ है.