Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में गाजा युद्ध का मैदान बना हुआ है. गाजा की स्थिति इतनी भयावह है कि यहां लोगों को बुनियादी चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. गाजा में जारी जंग को दुनिया के ताकतवर मुल्क भी नहीं रुकवा पाएं. लेकिन एक 10 महीने का बच्चा गाजा वासियों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है और 11 महीने से चल रहे इजराइल-हमास युद्ध को तीन दिन के लिए रुकवा दिया.
जानिए मामला
दरअसल, जंग के दौरान पोलियो वैक्सीनेशन न मिल पाने के कारण गाज़ा के लाखों बच्चों में पोलियो का खतरा मंडरा रहा है, WHO ने कुछ दिनों पहले ही 10 महीने के बच्चे अब्दुल रहमान में पोलियो की पुष्टि की है. बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने घोषणा करते हुए कहा है कि गाजा में जारी लड़ाई में सीमित विराम दिया जाएगा. ताकि लाखों बच्चों को पोलियो का टीका लगाया जा सके.
बता दें कि यह घोषणा फलस्तीनी क्षेत्र में 25 वर्षों में पहली बार एक बच्चे में पोलियो के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद की गई है. करीब 11 महीने से जारी जंग 3 दिन के लिए रोकने पर सहमति बन गई है. WHO ने बताया है कि हमास और इजराइल 3-3 दिनों के लिए अलग-अलग ज़ोन में सीज़फायर के लिए राज़ी हैं.
युद्ध विराम के लिए हमास-इजराइल दोनों तैयार
ज्ञात हो कि गाज़ा में जो काम दुनियाभर के तमाम शक्तिशाली देश नहीं कर पाए वो काम एक 10 महीने के बच्चे न कर दिखाया है. WHO द्वारा जारी युद्ध विराम की घोषणा के बाद हमास के एक अधिकारी बासेम नईम ने कहा है कि हम इस अभियान की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
10-month-old Abdul Rahman is #Gaza’s first polio case in 25 years—a stark reminder of how war steals futures. WHO & partners are planning a two-round vaccination campaign to protect 640 000 kids.
Every child deserves a healthy future.#HealthForAll pic.twitter.com/8KbdhPuiOA
— World Health Organization (WHO) (@WHO) August 29, 2024
वहीं, इजराइली सेना की मानवीय इकाई (COGAT) ने कहा कि टीकाकरण अभियान इजराइली सेना के साथ समन्वय में चलाया जाएगा. इस नियमित युद्धविराम से गाज़ा की आबादी को चिकित्सा केंद्रों तक पहुंचने में मदद मिलेगी जहां टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इससे ग़ाज़ा पट्टी में करीब साढ़े 6 लाख बच्चों को पोलियो से सुरक्षा मिलेगी.