Iran Nuclear Project: इस्लामिक देश ईरान अपने परमाणु प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अतंरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की ताजा रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. आईएईए की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान का यूरेनियम भंडार पिछले महीने से अधिक हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, 17 अगस्त तक ईरान के पास 60 प्रतिशत तक संवर्धित 164.7 किलोग्राम यानी 363.1 पाउंड यूरेनियम भंडार था.
यह भंडार मई में आईएईए की पिछली रिपोर्ट के मुकाबले 22.6 किलोग्राम यानी 49.8 पाउंड अधिक है. गुरुवार को गोपनीय रिपोर्ट में बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय आह्वान की अवहेलना करते हुए ईरान ने अपने समृद्ध यूरेनियम भंडार को अस्त्र-श्रेणी स्तर तक लगभग पहुंचा दिया है.
परमाणु हथियार बनाने से मात्र एक कदम दूर
आईएईए रिपोर्ट के मुताबिक, 60 प्रतिशत शुद्धता तक संवर्धित यूरेनियम 90 प्रतिशत के अस्त्र-श्रेणी स्तर से मात्र एक कदम ही दूर है. तेहरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम की निगरानी करने वाले अनुभवी परमाणु निरीक्षकों पर बैन लगाने के सितंबर 2023 के अपने फैसले और आईएईए के निगरानी कैमरे बाधित होने पर भी पुनर्विचार नहीं किया है. इसमें कहा गया है कि ईरान ने अभी भी उन दो जगहों पर मिले मानव निर्मित यूरेनियम कणों की उत्पत्ति और वर्तमान स्थान के बारे में परमाणु निगरानी संस्था की सालों से चली आ रही जांच के बारे में जवाब नहीं दिया है, जिन्हें तेहरान संभावित परमाणु स्थलों के तौर पर घोषित करने में असफल रहा है. इन जगहों को वरामिन और तुरकुज़ाबाद के नाम से जाना जाता है.
दूश्मन के साथ बातचीत करने में कोई नुकसान नहीं: सुप्रीम लीडर
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई अपने देश के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका से नए सिरे से बातचीत करने के लिए बात की थी. इसके बाद ही आईएईए की रिपोर्ट सामने आई है. उस समय सुप्रीम लीडर ने ईरान की सरकार ने कहा था कि दूश्मन के साथ बातचीत करने में कोई नुकसान नहीं है.
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का फैसला, पूर्व पीएम शेख हसीना की विशेष सुरक्षा को लिया वापस