Landslide in Pakistan: इस समय दुनियाभर के कई देशों में मानसून का कहर जारी है. ऐसे में ही शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से एक घर ढह गया. इस हादसे में नौ बच्चों समेत पूरे परिवार की मौत हो गई.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले के मैदान इलाके में हुई. इस दौरान मकान के मलबे से 12 लोगों के शवों निकाले गए है और उन्हें चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
2 महिला, 1 पुरुष समेत 9 बच्चे शामिल
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस घटना में दो महिलाएं, एक पुरुष और नौ बच्चों की मौत हुई है. वहीं, अभी भी अगले 24 घंटों के दौरान पूरे देश में तेज आंधी के साथ बारिश होने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, इस अवधि के दौरान सिंध, उत्तर-पूर्व/दक्षिण बलूचिस्तान, उत्तर-पूर्व/मध्य पंजाब, पोतोहर क्षेत्र, इस्लामाबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश, जबकि मुर्री, गलियात, मनसेहरा, कोहिस्तान, चित्राल, दीर, स्वात, शांगला, बुनेर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बारिश के वजह से भूस्खलन होने की संभावना है. वहीं, पाकिस्तान के तटीय क्षेत्र सिंध के तट के साथ उत्तर-पूर्व अरब सागर में एक ‘भीषण’ चक्रवाती तूफान आने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में खून की कमी से जुझ रहीं 41% महिलाएं, हर साल वजन कम के 14 लाख केस आते है सामने