Abu Dhabi Crown Prince: अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सितंबर के महीने में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं. इस दौरान वो 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. क्राउन प्रिंस की यह यात्रा दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों और सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
हालांकि इससे पहले जनवरी में यूएई के राष्ट्रपति ने भारत का दौरा किया था. इस दौरान वो 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के मुख्य अतिथि थे. जिसमें उन्होंने कई निवेश सहयोग से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे भारत और यूएई के बीच आर्थिक सहयोग को एक नई दिशा मिली.
भारत-यूएई के आर्थिक संबंध
आपको बता दें कि हाल ही के वर्षों में भारत और यूएई के बीच आर्थिक संबंध काफी मजबूत हुए हैं. साल 2022 से दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) के लागू होने के बाद से व्यापारिक संबंधों में तेजी आई है. दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते ने यूएई को भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य बना दिया है.
85 बिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंचा द्विपक्षीय व्यापार
भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 85 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है. हालांकि दोनों देशों के नेताओं ने इस आंकड़े को साल 2030 के लक्ष्य वर्ष से पहले 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने को लेकर आशान्वित हैं.
इसे भी पढें:-Sunlight On Demand: अब रात के अंधेरे में भी मिलेगी सूरज की रोशनी, असंभव को संभव बनाने की कोशिश कर रही ये कंपनी