S Jaishankar: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में अक्टूबर के महीने में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के लिए हाल ही में पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा था, जिसे लेकर भारतीय विदेशमंत्री डॉ. उस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब बातचीत का दौर खत्म हो चुका है.
दरअसल, दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन समारोह में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव से जुड़े मुद्दे पर बात की. इस दौरान पाकिस्तान के साथ बातचीत और रिश्तों को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के साथ बातचीत का दौर खत्म हो चुका है, उसके साथ कैसे रिश्तों की कल्पना करें. विदेश मंत्री ने कहा कि पड़ोसी हमेशा एक पहेली होते हैं. मुझे बताइए कि ऐसा कौन सा देश है जिसकी पड़ोसियों के साथ चुनौतियां नहीं हैं.
जम्मू-कश्मीर में समाप्त हो चुका है अनुच्छेद 370
पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा कि हर एक एक्शन का रिएक्शन होता है. जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त हो चुका है. विदेशमंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद और बातचीत को एक साथ नहीं देख सकता है. ऐसे में यदि पाकिस्तान को भारत के साथ बातचीत करनी है तो, उसे पहले अपनी नीति पर पुनर्विचार करना होगा.
हमने कई बार की बातचीत करने की कोशिश
एस जयशंकर ने कहा कि अतीत में हमने पाकिस्तान से बातचीत के काफी प्रयास किए है, लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर उनकी दोहरी नीति के कारण यह संभव नहीं हो सका. अब वो समय आ गया है, जब पाकिस्तान को समझना होगा कि बातचीत के लिए उसे आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करना होगा.
इसे भी पढें:-महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने क्यों मांगी माफी? छत्रपति शिवाजी को बताया आराध्य देव