शुक्रवार, 30 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग पर चर्चा हुई. बता दें कि अजीत डोभाल कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को कोलंबो पहुंचे थे. सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया. राष्ट्रपति मीडिया डिवीजन ने कहा, दोनों ने श्रीलंका और भारत के बीच जारी द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया.
श्रीलंकाई पीएम ने जताया भारत का आभार
इस दौरान अजीत डोभाल ने श्रीलंकाई पीएम दिनेश गुणवारदेना से भी मुलाकात की. पीएम से मंलाकात के दौरान डोभाल ने आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने की संभावनाओं पर बातचीत की. पीएम ने ऊर्जा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर समर्थन के लिए भारत का आभार जताया.
यह भी पढ़े: Rajasthan Crime: चोरों ने पुलिस को फोन कर लगाई गुहार, कहा- साहब हमें…