Attack in Gaza: गाजापट्टी में इजराइली सेना ने एक अस्पताल में मेडिकल मदद ले जा रहे काफिले पर मिलाइल अटैक कर दिया. इस हमले में 4 फिलिस्तीनियों की जान चली गई. फिलिस्तीन क्षेत्र के लिए सहायता समूह ANERA की निदेशक सांद्रा रशीद ने बताया कि हमला गाजा पट्टी में सलाह अल-दीन रोड पर हुआ और काफिले से पहले वाहन को निशाना बनाया गया. इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई. वाहनों से सहायता समूह राफा में अमीरात रेड क्रिसेंट हॉस्पिटल के लिए चिकित्सकीय सामग्री लाया जा रहा था. हालांकि, इजराइल ने सबूत के बिना दावा किया कि बंदूकधारियों द्वारा काफिले पर कब्जा किये जाने के बाद उसने अटैक किया था.
अस्पताल में पहुंची मदद
फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों के लिए अनेरा के निदेशक रशीद ने कहा कि यह हमला तब हुआ जब सहायता समूह रफ़ा शहर में अमीरात रेड क्रिसेंट हॉस्पिटल में आपूर्ति ला रहा था. उन्होंने बताया कि सलाह अल-दीन रोड पर इसने काफिले के पहले वाहन को टक्कर मार दी. इस बर्बर घटना के बाद भी, काफिले में शेष वाहन आगे बढ़ सके और अस्पताल में सहायता सामग्री सफलतापूर्वक पहुंच पाया. रशीद ने कहा कि हम इस बारे में और अधिक जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में हुआ क्या था. उन्होंने अपने बयान में कहा कि चार फिलिस्तीनी मारे गए.
बंदूकधारियों का काफिले पर कब्जा
बता दें कि इजराइली सेना ने शुक्रवार को तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एविचे आद्रेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बंदूकधारियों ने काफिले के आगे वाली एक जीप पर कब्जा कर उसे चलाना शुरू कर दिया. बंदूकधारियों के वाहन पर हमला करने की संभावना की पुष्टि होने के बाद हमला किया गया, क्योंकि काफिले के शेष वाहनों को कोई क्षति नहीं हुआ और वे योजना के अनुरूप अपने लक्ष्य तक पहुंच पाए.
सशस्त्र व्यक्तियों पर किया हमला
इजराइली अधिकारियों का आरोप है कि मुख्य कार हथियार से भरे थे. वह स्थिति की निगरानी कर रही थी और उसने देखा कि हथियारबंद लोगों ने अनेरा काफिले की कारों में से एक में शामिल हो गए और काफिले का नेतृत्व करने लगे. इजराइली सेना ने बताया कि हमने सशस्त्र व्यक्तियों को निशाना बनाकर हमला किया था. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने हमला करने से पहले अनेरा से संपर्क क्यों नहीं किया.
ये भी पढ़ें :- अब इजराइल ने वेस्ट बैंक पर किया हमला, हमास कमांडर की मौत