चीन में एक ही शक्ल के हैं 500 लोग, हैरान कर देगी वजह

आपने ये अक्सर सुना होगा कि दुनिया में एक ही शक्ल के 7 लोग होते हैं. कभी-कभी ऐसा लगता भी है कि हमारा चेहरा किसी से मेल खाता है.   

लेकिन क्या हो अगर एक ही शक्ल के 7 नहीं, बल्कि 500 लोग हों. वो भी एक ही देश में. ये सुनने में थोड़ा अटपटा सा लग रहा, लेकिन सच है.

दरअसल, चीन में एक ही शक्ल के लगभग 500 लोग हैं. साउथ चाइना पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वहां की बेबी-फेस्ड ब्यूटी की ओपिनियन लीडर (KOL) ने 500 लोगों का चेहरा एक जैसा कर दिया है.

उसने ये कारामात कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए किया है. दरअसल, उसने लोगों को प्रेरित किया कि वो अपना चेहरा किसी बच्चे के जैसा करवा सकते हैं.

इससे प्रेरित होकर लोगों ने कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए.

कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने वाली एक महिला ने बताया कि सर्जरी के दौरान काफी दर्द सहना पड़ा.

इस सर्जरी में कई सेशन थे. पहले कुछ सेशन में मेरा चेहरा ऊबड़ खाबड़ हो गया. लेकिन धीरे-धीरे ये सामान्य हो गया और अंत में मैंने बच्चे जैसा चेहरा पा लिया.

वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ विरोध भी कर रहे.

लोगों का मानना है कि चेहरे से इस तरह की छेड़छाड़ खतरनाक साबित हो सकती है.