President Putin Mongolia Visit: रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगोलिया की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस यात्रा के दौरान उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. बावजूद इसके वह मंगोलिया की यात्रा करेंगे. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने साल 2023 में वारंट जारी किया था. वहीं, मंगोलिया ऐसा पहला देश है जो कि आईसीसी का सदस्य है. इस परिस्थिति में उनके गिरफ्तारी की आशंका काफी बढ़ गई है.
मंगोलिया जाएंगे राष्ट्रपति पुतिन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुतिन तीन सितंबर को मंगोलिया जाएंगे. साल 2023 के मार्च में आईसीसी से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुतिन की किसी आईसीसी सदस्य देश की यह पहली यात्रा होगी. चूकी आईसीसी ने यूक्रेन में संदिग्ध युद्ध अपराध को लेकर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. इस कोर्ट की स्थापना संधि ‘रोम संविधि’ के मुताबिक जिसके भी खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी होता है, यदि वह किसी आईसीसी सदस्य देश में कदम रखता है तो उसकी गिरफ्तारी तय है. हालांकि, इस आदेश को लागू करने के लिए कोर्ट के पास कोई क्रियान्वयन तंत्र नहीं है.
सूडान के तत्कालीन राष्ट्रपति के खिलाफ जारी हुआ था वारंट
आपको जानना चाहिए कि साल 2015 में सूडान के तत्कालीन राष्ट्रपति उमर अल-बशीर ने दक्षिण अफ्रिका की यात्रा की थी. उस दौरान उनको गिरफ्तार किया गया था. चूकी दक्षिण अफ्रिका भी आईसीसी का सदस्य है. हालांकि, उसके इस कदम से मानवाधिकार के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था और विपक्षी दलों ने जमकर आलोचना की थी.
वहीं, पुतिन की यात्रा को लेकर उनके प्रवक्ता ने कहा कि क्रेमलिन को आगामी यात्रा को लेकर कोई ‘चिंता नहीं’ है. मंगोलिया के अपने मित्रों के साथ हमारी शानदार बातचीत रही है. वह पहले यह भी कह चुके हैं कि रूस आईसीसी के क्षेत्राधिकार को नहीं मानता है.
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय (क्रेमलिन) ने एक बयान जारी किया था. जिसमें कहा गया कि जापानी सैन्यवादियों पर सोवियत और मंगोलियाई सशस्त्र बलों की संयुक्त जीत की 85 वीं वर्षगांठ पर औपचारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए’ (मंगोलियाई) राष्ट्रपति उखना खुरेलसुख के निमंत्रण पर मंगोलिया की यात्रा करेंगे.
यह भी पढ़ें: SCO conference में शामिल होने पीएम मोदी पाकिस्तान जाएंगे या नहीं? विदेश मंत्रालय का आया जवाब