द्वीपक्षीय संबंधों को लेकर बांग्लादेश ने दी भारत को धमकी, शेख हसीना का भी किया जिक्र

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Bangladesh Relation: बांग्लादेश में सियासी तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार में भी लगातार हिंदुओं पर हमले होने की खबर आई. वहीं, अब खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने भारत को लेकर गीदड़भभकी दी है. बीएनपी के महासचिव ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है.

मिर्जा फखरुल ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के संबंधों में नया अध्याय शुरू करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का प्रत्यर्पण जरूरी है. यदि ऐसा नहीं होता है तो भारत और बांग्‍लादेश के द्विपक्षीय संबंध और खराब हो सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पार्टी की सत्ता आने के बाद शेख हसीना के अवामी लीग शासन के दौरान हुए अडानी बिजली समझौते की समीक्षा की जाएगी.

हिंदुओं को लेकर कही ये बात

बीएनपी नेता ने कहा कि वह भारत के साथ मजबूत संबंधों की इच्छा जाहिर करते हैं, लेकिन वो बांग्लादेश में भारत की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी तरह की गतिविधियों की इजाजत नहीं देगी. वहीं, हिंदू पर हुए हमले को लेकर उन्‍होंने कहा कि इसे आंतरिक मामला बताते हुए कहा कि ये रिपोर्ट निश्चित रूप से गलत हैं, क्योंकि ये राजनीति से प्रेरित हैं.

अगर बीएनपी सत्ता में आई तो…

बीएनपी के नेता ने कहा कि यदि हम सत्ता में आते है तो भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने और पिछले मतभेदों को सुलझाने की कोशिश की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि शेख हसीना और अवामी लीग बांग्लादेश में आलोचना के लायक हैं, जिनका समर्थन करके भारत अपनी छवि बिगाड़ रहा है.

ये भी पढ़ें :-Pakistan: PIA का निजीकरण करेगी कंगाली से जुझ रही शाहबाज सरकार, हर साल हो रहा अरबों का नुकसान

Latest News

देव दीपावली पर अमेरिकन ग्रुप प्रस्तुत करेगा ‘कॉस्मिक शिवा’ थीम पर नृत्य

Varanasi: महादेव की महिमा शिव भक्तों को देव दीपावली पर अमेरिका से काशी खींच लाई है। कार्तिक पूर्णिमा पर...

More Articles Like This