Paris Paralympics 2024: जीत पक्की करने के लिए एक्शन में नजर आएंगे भारत के ये स्टार एथलीट्स, जानिए शेड्यूल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paris Paralympics 2024 Day 4 India Schedule 1 September: पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत ने अपने सफर की शुरुआत बेहद शानदार की है. अब तक भारत की झोली में कुल 5 मेडल आ चुके हैं, जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. तीसरे दिन भारत की शीर्ष निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया. वहीं, आज चौथे दिन भारत की झोली में 5 और मेडल आने की उम्मीद है.

एक्शन में नजर आएंगे ये स्टार एथलीट्स

अगर आज भारतीय शूटर क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो वो पदक पर अपना कब्जा जमा लेंगे. आज बैडमिंटन के 2 पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल होंगे. साथ ही एथलेटिक्स में पुरुषों की शॉट पुट और हाई जम्प प्रतियोगिता का भी फाइनल होगा. वहीं, टेबल टेनिस और आर्चरी में भी भारतीय खिलाड़ी एक्शन में मजर आएंगे.

1 सितंबर का शेड्यूल

पैरा बैडमिंटन

  • विमेंस सिंगल्स एसएल3 क्वार्टरफाइनल (मनदीप कौर) – दोपहर 12 बजे
  • विमेंस सिंगल्स एसएल4 क्वार्टरफाइनल (पलक कोहली) – दोपहर 12:50 बजे
  • विमेंस सिंगल्स एसयू5 क्वार्टरफाइनल (मनीषा रामदास) – दोपहर 1:40 बजे
  • विमेंस सिंगल्स एसएल3 क्वार्टरफाइनल (नित्या श्री सिवन) – शाम 5 बजे
  • मेंस सिंगल्स एसएल3 सेमीफाइनल (नितेश कुमार ) – रात 8 बजे
  • मेंस सिंगल्स एसएल4 सेमीफाइनल (एस यतिराज/एस कदम) – रात 9:50 बजे

पैरा शूटिंग

  • मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालीफिकेशन (सिद्धार्थ बाबू,अवनी लेखरा) – दोपहर 1 बजे
  • मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 क्वालीफिकेशन (एस देवारेड्डी) – दोपहर 3 बजे

पैरा एथलेटिक्स

  • महिला 1500 मीटर टी11 राउंड 1 (रक्षिता राजू) – दोपहर 1:39 बजे
  • मेंस शॉट पुट एफ40 फाइनल (रवि रोंगाली) – दोपहर 3:12 बजे
  • मेंस हाई जम्प टी47 फाइनल (निषाद कुमार,रामपाल) – रात 10:40 बजे

रोविंग/नौकायन

  • मिक्स्ड डबल्स स्कल्स पीआर3 – दोपहर 2 बजे

पैरा आर्चरी

  • मेंस सिंगल्स कंपाउंड ओपन राउंड ऑफ 8 (राकेश कुमार) – शाम 7:17 बजे

पैरा टेबल टेनिस

  • महिला सिंगल्स डब्लूएस4 राउंड ऑफ 16 (भाविनाबेन पटेल) – रात 9:15 बजे

ये भी पढ़ें- अब देश ही नहीं, विदेश में भी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही योगी सरकार

Latest News

कनाडाई प्रधानमंत्री ने अपने ही अधिकारियों पर साधा निशाना, जानकारी लीक करने का लगाया आरोप

PM Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के अधिकारियों को अपराधी बताते बताते अब अपने ही लोगों...

More Articles Like This