ट्रेन में यात्रा के दौरान रात को नहीं कर सकते ये काम, जानिए नियम
रेलवे द्वारा ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए कुछ नियम बनाए गए होते हैं. जो सभी यात्रियों को मानने होते हैं.
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं.
यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेन चलाता है.
अक्सर जब लोगों को दूर का सफर करना होता है. तब लोग ट्रेन से जाना पसंद करते हैं.
ट्रेन के सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलती हैं. ट्रेन का सफर काफी सहूलियत भरा भी होता है.
रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियोें की सुविधा के लिए कुछ खास नियम बनाए होते हैं. ये नियम रात 10 बजे के बाद यात्रा करने को लेकर भी हैं.
अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं. तो रात 10 बजे के बाद आप ट्रेन में जोर-जोर से लाउडस्पीकर पर बात नहीं कर सकते.
अगर कोई यात्री लाउडस्पीकर पर बात करता हुआ पाया जाता है तो आप ऐसा करने वाले यात्री के खिलाफ शिकायत करवा सकते हैं.
रात में 10 बजे के बाद आपको कैटरिंग की सुविधा भी नहीं मिलती है. यानी आपको कुछ खाना है. तो उससे पहले ही मंगा सकते हैं.
इसके साथ ही रात 10 बजे के बाद ट्रेन में मौजूद TTE आपकी टिकट चेक नहीं कर सकता.
हालांकि, किसी ने अगर यात्रा 10 बजे के बाद शुरू की है. तो उसकी टिकट चेक की जाएगी.