सफलता में दोषों को मिटाने की विलक्षण शक्ति होती है, पढ़ें सुविचार
कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...
जीवन की दुर्घटनाओं में अक्सर बड़े महत्व के नैतिक पहलू छिपे हुए होते हैं.
मासिक वेतन पूरनमासी का चाँद है, जो एक दिन दिखाई देता है और घटते घटते लुप्त हो जाता है.
तूफानों से जूझने की जरूरत करने वाली नौका ही सफलता के किनारे पर पहुँचती है.
संघर्ष के दौर में आप पर उठे हर सवाल का जवाब आपको अपने भीतर ही ढूंढना चाहिए.
कामयाबी कभी भी क्रूरता से नहीं, बल्कि यह तो विनम्रता के वरदान के समान होती है.
तन से लिपटा मैला चोला उतार कर देखिए, आपके कर्मों के हिसाब ही आपको सफलता मिलती है.
मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान हैं, जब वो केन्द्रित होती हैं, चमक उठती हैं.
जितना हम दूसरों के साथ अच्छा करते हैं, उतना ही हमारा हृदय पवित्र हो जाता है और भगवान उसमें बसता है.