हरतालिका तीज पर कर लें ये खास उपाय, दांपत्य जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन शिव-शक्ति की आराधना की जाती है.

इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सौभाग्य के लिए उपवास रखती हैं.

इस साल  6 सितंबर को हरतालिका तीज मनाई जाएगी. शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ खास उपाय करने से दांपत्य जीवन में सुख की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं...

हरतालिका तीज पर मां पार्वती और भगवान शिव की विधिवत पूजा करें और ‘ॐ गौरी शंकराय नमः’ मंत्र का जाप करें. इससे भगवान की विशेष कृपा बरसती है.

हरतालिका तीज के दिन अपनी चुनरी में 7, 11 या 21 रुपए बांध लें और पूजा करने के बाद उन पैसों को अपने पास रख लें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं.

हरतालिका तीज पर व्रत कथा सुनें और मां पार्वती को खीर का भोग लगाएं. इसके बाद इसे अपनी पति को भी खिलाएं. ऐसा करने से पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है.

हरतालिका तीज पर पूजा आराधना करने से बाद 5 बुजुर्ग सुहागन को साड़ी और बिछिया दान करें. ऐसा करने से सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है.

हरतालिका तीज पर केवल हरा या लाल रंग का कपड़ा पहनें. इस दिन दूसरें रंग का कपड़ा पहनने से माता पार्वती नाराज होती हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)