International News: मारा गया फिलिस्तीन का जिहादी कमांडर, Isreal ने किया दावा
इजरायल का दावा किया है कि मध्य गाजा पट्टी में हुए हवाई हमला कर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड कमांडर मुहम्मद कटरूई को मार गिराया है.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक IDF ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कटरूई को संयुक्त अभियान में मारा दिया गया.
इजरायल की आतंरिक सुरक्षा मामलों की जिम्मेदारी संभालने वाली इंटेलिजेंस एजेंसी शिन बेत संग मिलकर IDF ने ऑपरेशन चलाया था.
IDF ने दावा किया कि कटरूई मध्य गाजा पट्टी से इजरायल की ओर रॉकेट हमले कराने में अहम भूमिका निभाता था और उसने ही इजरायली बलों के खिलाफ विभिन्न हमलों की योजना बनाई थी.
बयान में कहा गया है कि वह IPJ के भीतर डिप्टी ब्रिगेड कमांडर और खुफिया अधिकारी सहित कई पदों पर था. IPJ ने अभी तक इजरायल के बयान पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
उधर इजरायली सैनिकों को कई लाशें मिली हैं. दावा किया जा रहा है कि यह उन इजरायली बंधकों की लाशें हैं जिन्हें हमास ने अगवा कर लिया था.
हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि ये लाशें किसकी हैं. इससे कुछ दिन पहले इजरायली सैनिकों ने बंधक बनाए गए कैद फरहान अलकादी को गाजा की सुरंग से बचाया था.
हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर, 2023 को हमला किया था. इस दौरान इजरायल के 1200 लोगों की मौत हुई थी और 250 लोग बंधक बनाए गए थे.
इसके बाद इजरयल ने हमास के इलाके गाजा पर हमले किए थे. इन हमलों में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
दोनों के दरमियान हो रही जंग में सीजफायर भी हुआ. इस दौरान दोनों तरफ से कुछ बंधक छोड़े गए थे. इजरायल का दावा है कि हमास के पास अभी भी लगभग 100 बंधक हैं.