खेल जगत में पाकिस्तान के कुछ ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना है नामुमकिन

चाहे विकास हो या अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान हर मामले में कई देशों से पीछे है.

लेकिन अगर खेल जगत की बात करें, तो पाकिस्तान इसमें बहुत आगे है.

खेल जगत में पाकिस्तान ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल है.

हाल ही में अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जेवलिन थ्रो में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

अरशद ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ पाना बेहद मुश्किल है.

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी क्रिकेट जगत में एक रिकॉर्ड बनाया है.

2003 वर्ल्ड कप में शोएब ने 161.3 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उनके इस रिकॉर्ड को आजतक कोई नहीं तोड़ पाया.

पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है.

फरीदी ने साल 2013 में 158 मीटर का छक्का लगाकर लोगों को हैरान कर दिया था. उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत मुश्किल है.