Bangladesh: बांग्लादेश में अब तक 50 हिंदू शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, जबरदस्ती छीनी जा रही नौकरियां

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh updates: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. आक्रमण और अत्‍याचारों को झेलने के बाद अब यहां के हिंदुओं की सरकारी नौकरियों पर अराजक तत्‍वों की नजर है. हिंदुओं को सरकारी नौकरियों से इस्‍तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है. तख्‍तापलट के बाद से अब तक 50 हिंदू शिक्षकों को जबरन इस्‍तीफा दिलवाया गया है.

वहीं मोहम्‍मद यूनुस की सरकार लगातार हिंदुओं के हित की बात कर रही हैं लेकिन जमीनी तौर पर ऐसा कुछ भी नहीं है. ढाका यूनिवर्सिटी के गणित विभाग के प्रोफेसर ‘डॉक्टर चंद्रनाथ पोद्दार’ ने कहा कि मुझे रिजाइन करने के लिए मजबूर किया गया. जानकारी के मुताबिक, जिन शिक्षकों ने डर से कैंपस में नहीं आने का निर्णय लिया है उनके घर तक जाकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है.

इस तरह हुआ खुलासा

शनिवार को बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई परिषद का एक संगठन ‘बांग्लादेश छात्र परिषद’ ने एक प्रेस वार्ता किया. इसमें उन्‍होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को सरकारी नौकरी से जबरदस्‍ती निकाला जा रहा है. सरकारी बाकरगंज कॉलेज की प्रिंसिपल शुक्ला राय की इस्तीफा देते हुए फोटो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है. शुक्‍ला राय ने इस्तीफा देते समय सिर्फ इतना ही लिखा कि ‘मैं इस्तीफा देती हूं’, और उनका इस्तीफा ले लिया गया.

हिंदू टीचरों के इस्तीफा की पुष्टि

बांग्लादेश में हिंदू टीचरों के इस्तीफा की पुष्टि करते हुए काजी नजरूल विश्वविद्यालय बांग्लादेश के एसोसिएट प्रोफेसर लोक प्रशासन और गवर्नेंस स्टडीज विभाग संजय कुमार मुखर्जी ने बताया कि  ‘दादा मैं संजय मुखर्जी, एसोसिएट प्रोफेसर, लोक प्रशासन और गवर्नेंस स्टडीज विभाग, नजरूल यूनिवर्सिटी बांग्लादेश हूं. मुझे प्रॉक्‍टर और विभाग अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया और इस समय काफी असुरक्षित महसूस कर रहा हूं.’

यहां हिंदू शिक्षकों की एक आंशिक लिस्‍ट दी गई है, जिन्हें जिहादी समूहों द्वारा इस्तीफा देने के लिए विवश किया गया.

  • सोनाली रानी दास – असिस्‍टेंट प्रोफेसर, होली फैमिली नर्सिंग कॉलेज
  • भुवेश चंद्र रॉय – प्रिंसिपल, पुलिस लाइन हाई स्कूल एंड कॉलेज, ठाकुरगांव
  • सौमित्र शेखर – कुलपति, काज़ी नजरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी
  • रतन कुमार मजूमदार –प्रिंसिपल, पुराण बाजार डिग्री कॉलेज, चांदपुर
  • मिहिर रंजन हलदर – कुलपति, कुवैत
  • अद्रिश आदित्य मंडल – प्रिंसिपल, कपोतक्ष यूनिवर्सिटी, कोइर, खुलना
  • डॉ. सत्य प्रसाद मजूमदार – कुलपति, बुएट
  • केका रॉय चौधरी – प्रिंसिपल, वीएनसी
  • कंचन कुमार विश्वास – भौतिकी शिक्षक, झेनाइदाह कलेक्टरेट स्कूल एंड कॉलेज
  • डॉ. दुलाल चंद्र रॉय – निदेशक, आईक्यूएसी, आरयू
  • डॉ. प्रणब कुमार पांडे – जनसंपर्क प्रशासक, अरबी
  • डॉ. पुरंजीत महलदार – सहायक प्रोक्टर, राबी
  • डॉ. रतन कुमार – सहायक प्रोक्टर, अरबी
  • डॉ. विजय कुमार देबनाथ – सथिया पायलट मॉडल स्कूल, पबना
  • गौतम चंद्र पाल – सहायक शिक्षक, आज़िमपुर गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल
  • डॉ. तापसी भट्टाचार्य – प्रिंसिपल, अनवर खान मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज
  • खुकी बिस्वास – इंचार्ज, जेसोर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड मिडवाइफरी
  • डॉ. चयान कुमार रॉय – प्रिंसिपल खान साहेब कमरुद्दीन कॉलेज (प्रोसेसिंग)
  • बिस्वजीत कुमार – प्रिंसिपल, मनीरामपुर आदर्श माध्यमिक विद्यालय (प्रोसेसिंग)
  • गीता अंजलि बरुआ – प्रिंसिपल, आज़िमपुर गर्ल्स स्कूल
  • सुभ्रता विकास बरुआ – उप-प्रधानाचार्य, चिटगांव कॉलेज
  • नानी बागची – प्रधानाचार्य, बार्डेम नर्सिंग कॉलेज (प्रोसेसिंग)
  • धारित्री – मदारीपुर नर्सिंग इंस्टीट्यूट
  • प्रदीप – मदारीपुर नर्सिंग इंस्टीट्यूट
  • प्रोफेसर डॉ. बंगा कमल बोस – प्रिंसिपल, गाजी मेडिकल कॉलेज, खुलना
  • प्रोफेसर डॉ. कांता रॉय मिमी – विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी, एम अब्दुर रहीम मेडिकल कॉलेज, दिनाजपुर
  • प्रोफेसर अमित रॉय चौधरी – कोषाध्यक्ष, खुलना यूनिवर्सिटी
  • सुबेन कुमार – निवासी शिक्षक, राजशाही यूनिवर्सिटी
  • दिलीप कुमार – निवासी शिक्षक, राजशाही यूनिवर्सिटी
  • प्रोफेसर डॉ. दीपिका रानी सरकार – प्रोवोस्ट, जगन्नाथ यूनिवर्सिटी
  • राधा गोविंद – हेडमास्‍टर, अशरफ अली मल्टीपर्पस हाई स्कूल
  • दीपान दत्ता – प्रिंसिपल, किशोरगंज नर्सिंग कॉलेज
  • ब्यूटी मजुमदार – प्रिंसिपल, फेनी नर्सिंग कॉलेज
  • अल्पना बिस्वास – प्रिंसिपल, जहरुल हॉल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग
  • तापसी भट्टाचार्य – प्रिंसिपल, अनवर खान मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज
  • प्रोफेसर बिनु कुमार देय – उप-कुलपति, चबी
  • ऊम कुमार साहा – हेडमास्‍टर, विद्यनिकेतन हाई स्कूल, नारायणगंज
  • अनुपम महाजन – हेडमास्‍टर, खागरिया मल्टीपर्पस हाई स्कूल
  • महादेव चंद्र देय – हेडमास्‍टर, दीदार मॉडल हाई स्कूल, आदर्श सदर, कोमिला
  • डॉ. कनक कुमार बारुआ – विभागाध्यक्ष, रसायन शास्त्र, चिटगांव कॉलेज
  • डॉ. बाबुल चंद्र नाथ – असिस्‍टेंट प्रोफेसर, चिटगांव कॉलेज
  • समीर कांति नाथ – असिस्‍टेंट प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान, चिटगांव कॉलेज
  • अजय कुमार दत्ता – प्रोफेसर, रसायन शास्त्र, चिटगांव कॉलेज
  • सुभाष चंद्र दास – रसायन शास्त्र, चिटगांव कॉलेज
  • अर्पण कुमार चौधरी – प्रिंसिपल, अर्थशास्त्र, चिटगांव कॉलेज
  • कृष्णा बरुआ – सरकारी प्रोफेसर, दर्शनशास्त्र, चिटगांव कॉलेज
  • सुभ्रता विकास बरुआ – उप-प्रधानाचार्य, चिटगांव कॉलेज
  • सुभोध चंद्र रॉय – इंचार्ज, सेटाबगंज सरकारी कॉलेज
  • निर्मल चंद्र रॉय – कार्यालय सहायक, सेटाबगंज सरकारी कॉलेज

ये भी पढ़ें :- जबलपुर से हैदराबाद जा रही IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

 

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This