संतकबीर नगरः यूपी के संतकबीर नगर से हादसे की खबर आ रही है. यहां रविवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. यह दुर्घटना कोतवाली खलीलाबाद के जिगिना गांव में हुई. दो भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
शौचालय के लिए खोदा गया था गड्ढा
जानकारी के अनुसार, जिगिना गांव निवासी दिवाकर का नया मकान सड़क के किनारे बन रहा है. शौचालय के लिए गड्ढा खोदा गया था. इस गड्ढे में बारिश का पानी भरा था. बारिश का सीजन होने की वजह से इस समय मकान निर्माण का काम बंद चल रहा है.
छोटे भाई को बचाने में बड़ा भाई भी डूबा
आज सुबह दिवाकर के बेटे शुभम (9 वर्ष) और सत्यम (11) वर्ष निर्माणाधीन मकान की तरफ गए थे. पानी भरे गड्ढे के पास खेलते समय पैर फिसलने से शुभम गड्ढे में गिर गया. उसे बचाने के लिए सत्यम ने भी गड्ढे में कूद गया, जिससे दोनों डूबने लगे.
वहां से गुजर रहे राहगीर की जैसे ही डूब बच्चों पर नजर पड़ी, वह दौड़कर पास पहुंचा, लेकिन तब तक दोनों डूब गए. घटना की जानकारी होते ही बच्चों के परिवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. दोनों भाइयों को पानी से बाहर निकाला.
दो भाइयों की मौत से शोक में डूबा गांव
तत्काल दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. परिजन बिलखने लगे. मौजूद लोग उन्हें सांत्वना देने में जुटे रहे. इस घटना से गांववासियों में शोक की लहर दौड़ गई. इस दुर्घटना के लिए लोग ऊपर वाले की दुहाई देते रहे.