पेरिस पैरालंपिक में अब तक मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से PM मोदी ने की बात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, रविवार को पेरिस पैरालंपिक के अब तक के मेडल विजेता खिलाड़ियों के साथ फोन पर बातचीत की. इन खिलाड़ियों में मोना अग्रवाल, मनीष नरवाल, प्रीति पाल और रुबीना फ्रांसिस शामिल हैं. मोना अग्रवाल ने भारत के लिए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसी इवेंट में भारत की स्टार पैरालंपिक शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, रुबीना फ्रांसिस ने महिला शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता एसएच1 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. भारत ने अब तक पेरिस 2024 पैरालंपिक में पांच पदक जीते हैं – एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य.
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान सभी विजेताओं को मेडल के लिए बधाई दी और कहा कि देश को उनके प्रदर्शन पर गर्व है. उन्होंने अवनि लेखरा को भी उनके आने वाले इवेंट के लिए शुभकामनाएं दी. लेकिन, मौजूदा पैरालंपिक में अपने इवेंट में भाग लेने के कारण कॉल पर बात करने के लिए उपलब्ध नहीं थीं.

भारत के रिकॉर्ड 84 पैरा एथलीट पेरिस 2024 पैरालंपिक में भाग ले रहे हैं. यह इवेंट 28 अगस्त को शुरू हुआ था और 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. भारत पेरिस 2024 पैरालंपिक में 12 प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा है, जो टोक्यो 2020 की तुलना में तीन अधिक है. भारतीय पैरा एथलीट पेरिस 2024 में तीन नए खेलों – पैरा साइकिलिंग, पैरा रोइंग और ब्लाइंड जूडो – में भाग लेंगे.
Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This