Taiwan: ताइवान की सीमा के नजदीक चीनी सेना के लड़ाकू विमान के मंडराने से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. सोमवार को ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीनी सेना के लड़ाकू विमान और युद्धक जहाज उनकी सीमा के आसपास मंडरा रहे हैं. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीनी सेना के 18 लड़ाकू विमान, आठ युद्धक जहाज और दो अन्य जहाज ताइवान की सीमा के नजदीक रविवार सुबह 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक डटे रहे. इनमें से 15 विमानों ने ताइवान की सीमा को भी पार करते हुए ताइवान की वायु सीमा का उल्लंघन किया.
घुसपैठ के जवाब में ताइवान ने भी तैनात की मिसाइलें और लड़ाकू जहाज
ताइवान ने भी चीनी घुसपैठ के जवाब में अपने लड़ाकू विमानों और युद्धक जहाजों को तटीय सीमा पर तैनात कर दिया है. साथ ही मिसाइल सिस्टम की भी तैनाती की गई है और हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. इसकी वजह से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है. मालूम हो कि चीनी सेना द्वारा हाल के महीनों में कई बार ताइवान की सीमा में घुसपैठ की कोशिश की गई है. चीन सितंबर 2020 के बाद ही अपने ग्रे जोन रणनीति का इस्तेमाल कर रहा है. इसके तहत चीन के लड़ाकू विमान और युद्धक जहाज ताइवान की सीमा के पास मंडराते रहते हैं.