50 रुपये की टीशर्ट के लिए टूट पड़े पाकिस्तानी, लाठी-डंडे के दम पर लूट ली पूरी दुकान; देखिए वीडियो

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan News: आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का बड़ा ही बुरा हाल है. आप यहां के आर्थिक तंगी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कराची में नया नया शॉपिंग मॉल ड्रीम बाज़ार खुला था. इस शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के दिन ही यहां पहुंचें लोग सभी सामान लूट ले गए. आइए जानते हैं पूरा मामला…

दरअसल, कराची शहर में शॉपिंग मॉल ड्रीम बाज़ार खुला. इस शॉपिंग मॉल के ओपनिंग के दिन बंपर डिस्काउंट रखा गया था. इस मॉल के मालिक ने 50 रुपये में टीशर्ट का ऑफर लगाया था. साथ ही अन्य सामानों पर भी बंपर डिस्काउंट दी जा रही थी. लेकिन पाकिस्तान की अवाम एक टीशर्ट के लिए 50 रुपये भी नहीं खर्च कर सकी और उद्घाटन के दिन ही पूरी की पूरी दूकान लूट ली. साथ ही इस मॉल में आए लोगों ने जमकर हिंसा और तोड़फोड़ की. इस लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हो रही है.

वीडियो हो रहा वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पॉलिटिक्स पीडिया नाम के हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक व्यापारी ने कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक बड़ा मॉल खोला, जिसका नाम उन्होंने ड्रीम बाज़ार रखा. और आज उद्घाटन के दिन उन्होंने विशेष छूट की घोषणा की थी. लगभग एक लाख पाकिस्तानी जाहिलों की भीड़ ने मॉल पर धावा बोल दिया और पूरा मॉल लूट लिया, एक भी सामान नहीं छोड़ा गया.

देखिए वीडियो…

सोशल मीडिया पर जमकर किया था प्रचार

बता दें कि कराची के गुलशन-ए-जौहर मेगा मॉल में ‘ड्रीम बाजार’ नाम का एक स्टोर खोला गया था. स्टोर का मकसद किफायती दाम पर लोगों को कपड़े उपलब्ध करवाना था. इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार प्रसार भी किया था. उद्घाटन के दिन कपड़ों, एक्सेसरीज और घरेलू सामानों पर भारी डिस्काउंट रखा गया था. लेकिन उद्धाघटन वाले दिन यहां भारी संख्या में लोग आए और सामान लेने की लूट मचा दी.

लाठी-डंडे से तोड़ा कांच

भीड़ को बेकाबू देख जब मॉल में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए दरवाजे बंद करने की कोशिश की गई तो लाठी-डंडे लिए लोगों ने जबरन कांच का एंट्री गेट तोड़ दिया. इसके बाद स्थिति इतनी भयावह हो गई कि शहर का यातायात ठप्प हो गया और मॉल के बाहर हजारों लोग खड़े हुए दिखाई दिए. जानकारी के मुताबिक,  दोपहर 3 बजे दुकान खुली और 3:30 बजे तक सारा सामान लोग लूट ले गए.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This