Canada: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और एक आम स्टील इंडस्ट्री के कर्मचारी की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल ट्रूडो स्टील इंडस्ट्री में लोगों से मिलने पहुंचे थें, जहां एक कर्मचारी ने बताया कि वह उनके बारे में क्या सोचते हैं. वीडियों में पीएम जस्टिन ट्रूडो कहते दिख रहे हैं कि हम जो 25 प्रतिशत का टैरिफ लाए हैं, वह आपकी मदद करने वाला है. इससे आपकी नौकरी बरकरार रहेगी. मैं आपमें और आपकी नौकरी में निवेश करने जा रहा हूं.
Justin Trudeau is confronted by a Canadian worker.
“I don’t believe you for a second. I think you are here only for another year. We won’t see you around in probably another year.” pic.twitter.com/kEwzZvxuIi
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 1, 2024
‘मैं जो टैक्स दे रहा हूं उसका क्या होगा…
इसके जवाब में वहां खड़ा एक कर्मचारी कहता है कि ‘मैं जो 40 प्रतिशत टैक्स दे रहा हूं उसका क्या होगा और मेरे पास कोई डॉक्टर नहीं है. उसने कहा कि वह अपने डेंटल इंश्योरेंश के लिए भी भुगतान कर रहा है. कैमरे पर देखा जा सकता है कि वह स्टील वर्कर अपनी बात कहने से पहले ट्रूडो से हाथ मिलाने से इनकार करता है. जानकारी के अनुसार, यह विवादस्पद बातचीत तब हुई जब ट्रूडो सावधानीपूर्वक कोरियोग्राफ किए गए फोटो सेशन के लिए पहुंचे थे. वह यहां डोनट्स वितरित कर रहे थे.
‘आप चुनावों के लिए आए हैं’
ट्रूडो से बात करने वाले शख्स ने कहा कि एक फुल-टाइम जॉब होने के बाद भी वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए संघर्ष कर रहा है. पीएम ट्रूडो की चुटकी लेते हुए कर्मचारी ने कहा कि मुझे लगता है आप यहां फिर एक बार और चुनाव जीनते के लिए आए हैं. हम आपको फिर प्रधानमंत्री नहीं देखेंगे. इसका जवाब देते हुए पीएम ट्रूडो ने कहा कि चुनाव इसीलिए होते हैं. मैं आशा करता हूं कि हर कोई मताधिकार का प्रयोग करेगा. हम आपमें और आपके जॉब में निवेश करेंगे.
क्या बोले लोग?
इसके जवाब में उस स्टील वर्कर ने कहा कि मैं आपकी किसी भी बात पर एक सेकंड के लिए भी भरोसा नहीं करता. कनाडा के सोशल मीडिया मंच पर पीएम ट्रूडो और कर्मचारी के बातचीत का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लाखों कनाडाई नागरिकों ने प्रधानमंत्री से बातचीत करने को लेकर स्टील वर्कर की प्रशंसा की. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह लड़का निडर है. उसने सीधे पीएम ट्रूडो की आंखों में देखा और कहा कि बहुत बड़े झूठे हैं और ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे. मजदूर वर्ग के लोग इन अत्याचारियों के खिलाफ खड़े है और अपना कदम पीछे नहीं करेंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस शख्स ने एक मिनट से भी कम समय में ट्रूडो को बर्बाद कर दिया.
ये भी पढ़ें :- 50 रुपये की टीशर्ट के लिए टूट पड़े पाकिस्तानी, लाठी-डंडे के दम पर लूट ली पूरी दुकान; देखिए वीडियो