Philippines: फिलीपींस में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तरी फिलीपींस में भारी बारिश के वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है, जिससे स्कूल और अधिकांश कार्यालय बंद करने पड़े हैं. तूफानी मौसम के वजह से करीब दो दर्जन घरेलू उड़ानें स्थगित कर दी गईं हैं. भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए मरीकिना नदी के किनारे रह रहे हजारों लोगों को गांवों से निकलने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है.
मौसम ब्यूरो के मुताबिक, उष्णकटिबंधीय तूफान ‘यागी’ सोमवार को मनीला के दक्षिण-पूर्व में कैमरिंस नोर्टे प्रांत के विंजोंस शहर के तट पर 75 किमी प्रति घंटे की निरंतर हवा से टकराया और इसकी रफ्तार 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंची.
बाढ़ और भूस्खलन का खतरा
स्थानीय रूप से एनटेंग नाम से जाना जाने वाला यह तूफान मुख्य उत्तरी इलाके लूजोन के पूर्वी तट के पास 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जहां मौसम ब्यूरो ने पहाड़ी प्रांतों में बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. पुलिस के मुताबिक, पूर्वी कैमरिंस सुर प्रांत के नागा शहर में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि अधिकारी इस बात की पुष्टि करने में जुटे हैं कि यह घटना मौसम से संबंधित थी या नहीं. इस क्षेत्र में बाढ़ का पानी कई जगहों में घुस गया है.
चेतावनी जारी
फिलीपींस के सबसे अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र लूजोन के एक बड़े हिस्से में तूफान की चेतावनी दी गई, जिसमें मनीला भी शामिल है. यहां तूफानी मौसम के वजह से सभी स्तरों पर स्कूल और अधिकांश सरकारी ऑफिस बंद कर दिए गए हैं. राजधानी मनीला के पूर्वी छोर पर मरीकिना नदी के भीड़भाड़ वाले तट पर सुबह के समय एक सायरन बजाया गया. हजारों लोगों को नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी और भारी बारिश के वजह से नदी के उफान पर आने की स्थिति में वहां से निकलने के लिए तैयार रहने के लिए सायरन बजाया गया.
दर्जनों उड़ानें स्थगित
तूफानी मौसम के चलते लगभग दो दर्जन घरेलू उड़ानें स्थगित की गई हैं. तट रक्षक के मुताबिक, उत्तरी समर प्रांत में तट रक्षक कर्मियों ने रविवार को कमर तक पानी में डूबे दो गांवों में 40 स्थानीय लोगों को बाहर निकाला. तूफान से प्रभावित कई बंदरगाहों पर समुद्री यात्रा अस्थायी तौर पर रोक दी गई है, जिससे तकरीबन 24 सौ यात्री और मालवाहक कर्मचारी फंस गए है.
ये भी पढ़ें :- Canada: मैं आपकी बातों पर भरोसा नहीं करता… स्टीेल वर्कर ने की पीएम ट्रूडो की बोलती बंद, वीडियो वायरल