Heavy rain and floods in Philippines: उत्तरी फिलीपींस इस समय कुदरत की मार झेल रहा है. हाल के दिनों में यहां पर भारी बारिश हुई, जिसके कारण भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली है. कई इलाकों में लगातार बारिश के कारण कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. हालात को देखते गुए अधिकारियों ने विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया है. इस कारण कई स्थानों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
अगर मौसम ब्यूरो की जानकारी को मानें तो उष्णकटिबंधीय तूफान ‘यागी’ सोमवार दोपहर तक मनीला के दक्षिण-पूर्व में क्यूजोन प्रांत के इनफांटा शहर से 115 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था. यह करीब 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया और इसकी रफ्तार 90 किलोमीटर तक पहुंच गई.
भूस्खलन की चपेट में आई कई झुग्गियां
इस भारी बारिश और भूस्खलन के कारण उन लोगों को काफी परेशानी हुई जो तटीय इलाकों में झुग्गयों में रहते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि एनटेंग नाम से जाना जाने वाला यह तूफान लूजोन के मुख्य उत्तरी क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूस्खलन की चपेट में एंटिपोलो शहर में पहाड़ी पर स्थित दो छोटी झुग्गियां आ गईं. इस कारण एक गर्भवती महिला समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि चार अन्य ग्रामीण उफनते नालों में डूब गए.
कई इलाकों में बाढ़ से हाहाकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता कर्नल जीन फजार्डो ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य फिलीपींस में तूफान के कारण हुए भूस्खलन में दो और लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पूर्वी कैमरिन्स सुर प्रांत के नागा शहर में खराब मौसम में दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई. यहां पर कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुसा है. देश के सबसे अधिक आबादी वाले इलाके में तूफान की चेतावनी जारी की गई. तूफान के कारण देश के कई हिस्सों में स्कूलों और सरकारी दफ्तरों को बंद रखा गया है.
यह भी पढ़ें: मिस साउथ अफ्रीका की फाइनलिस्ट, विवादों में घिरी… अब एडेत्शिना के सिर सजा मिस यूनिवर्स नाइजीरिया का ताज