X Blocked: अब इस देश में एक्स पर लगा बैन, सुप्रीम कोर्ट ने लगाया भारी जुर्माना; जानिए वजह

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

X Blocked: अरबपति कारोबारी एलन मस्क को ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पिछले हफ्ते ब्राजील के जज ने स्थानीय कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने से इनकार करने के कारण एक्स को ब्राजील में ब्लॉक करने का आदेश दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट की बड़ी पीठ ने भी इस फैसले को सर्वसम्मति से बरकरार रखा है. ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने यह जानकारी अपने वेबसाइट पर शेयर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

जानिए पूरा मामला

बता दें कि ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने एक्स पर प्रतिबंध के मामले में सुनवाई ऑनलाइन की. एक्स पर प्रतिबंध के फैसले पर वोटिंग करने वाली पीठ में पूर्ण पीठ के 11 न्यायाधीशों में से पांच जज शामिल थे. इनमें जज डी मोरेस भी शामिल थे. इस दौरान कारोबारी एलन मस्क और उनके समर्थक सुप्रीम कोर्ट के जज एलेक्जेंडर डी मोरेस को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश कर रहे थे जो ब्राजील में राजनीतिक भाषण पर सेंसर लगाने पर आमादा है. कोर्ट ने प्रतिबंध को आगे ऐसे ही बरकरार रखने का आदेश दिया है.

एक्स पर क्यों लगा है प्रतिबंध?

सुप्रीम कोर्ट के जज मोरेस ने बीते शुक्रवार को स्थानीय कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने से इनकार करने के कारण एक्स को ब्राजील में ब्लॉक करने का आदेश दिया था. जानकारी के मुताबिक, अब X तब तक बैन रहेगा जब तक कि यह कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करता और बकाया जुर्माना नहीं चुकाता. बकाया जुर्माने की रकम 30 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक है.

कोर्ट ने क्या कहा है?

बीते हफ्ते जज डी मोरेस ने अपने फैसले में कहा था कि एलन मस्क ने ब्राजील की संप्रभुता और विशेष रूप से न्यायपालिका के प्रति अपना पूर्ण अनादर दिखाया है. जज ने कहा है कि एलन मस्क ने खुद को एक सच्ची सुपरनैशनल इकाई के रूप में स्थापित किया है.

Latest News

Horoscope: मेष, मिथुन, सिंह राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This