बाप रे! इतने किमी की दूरी से भी भेड़िया सूंघ लेता है अपना शिकार, जानिए कब बनता है आदमखोर
पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के बहराइच जीले में भेड़ियों का आतंक जारी है. बहराइच के लोग इन भेड़ियों के खौफ से पूरी रात अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं.
वन विभाग ने अभी तक चार भेड़ियों को पकड़ा है, लकिन अभी भी भेड़ियों का सरदार इनकी पकड़ से बाहर है.
ऐसे में आइए आपको बताते हैं भेड़ियों से जुड़े कुछ कथ्य, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
असाधारण रूप से भेड़ियों की सूंघने की क्षमता बहुत तेज होती है. उनके चौड़े मुंह में लगभग 28 करोड़ गंध रिसेप्टर्स होते हैं, जो इंसानों से बहुत ज्यादा है.
भेड़ियों के शरीर के सभी हिस्सों में गंध ग्रंथियां होती हैं. जिससे भेड़िया लगभग 2.5 किलोमीटर दूर तक अपने शिकार को सूंघ लेते हैं.
बता दें कि भेड़िया 4 आवाज निकालते हैं, जिसमें फुसफुसाना, भौंकना, गुर्राना और चीखना शामिल है. इनकी लंबाई 103 से 145 सेमी होती है.
बता दें कि मादा भेड़िये का वजन 17-22 किलो होता है. वहीं, पुरुष भेड़िये का वजन 19 से 25 किलो होता है.
जब इन खूंखार जानवरों के मुंह में इंसानों का खून लग जाता है, तब ये उसी के आदी हो जाते हैं. ये अन्य शिकारों को छोड़कर इंसानों का ही शिकार करना चाहते हैं.
जब इन खूंखार जानवरों को अपना शिकार नहीं मिलता है, तो ये आदमखोर हो जाते हैं.