Stock Market: शेयर बाजार की सपाट ओपनिंग, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 9.80 अंक यानी 0.01 प्रतिशत गिरकर 82,550 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 0.04 प्रतिशत बढ़कर 25,288.70 के स्‍तर पर खुला. वहीं व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले. बैंक निफ्टी इंडेक्स 56 अंक गिरकर 51,383.25 के स्‍तर पर ओपेन हुआ. निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया, सिप्ला और ओएनजीसी प्रमुख लाभ में रहे, जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोल इंडिया और एशियन पेंट्स घाटे में रहे.

निवेशकों का रुझान

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2 सितंबर 2024 को 1,735.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 356.37 करोड़ रुपये के शेयर की खरीदारी की. एनएसई ने आज यानी 3 सितंबर, 2024 को एफएंडओ प्रतिबंध में बलरामपुर चीनी मिल्स और हिंदुस्तान कॉपर को शामिल किया. खबर के अनुसार, ब्रेंट क्रूड ऑयल 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. सोने की कीमत भी 2500 डॉलर प्रति औंस के नीचे जा चुका है.

मंगलवार की सुबह एशियाई बाजार

लाइवमिंट के अनुसार, मंगलवार सुबह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर मिश्रित क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं. एशिया डॉव 0.48 प्रतिशत ऊपर है, जबकि जापान का निक्केई 225 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहा है. इसी तरह, दक्षिण कोरिया का कोस्‍पी इंडेक्स भी 0.12 प्रतिशत ऊपर है. हालांकि, चीन का बेंचमार्क शंघाई कंपोजिट सूचकांक थोड़ा नीचे है, जो 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ लाल रंग में दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें :– PM Modi Foreign Tour: ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी बात

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This