हौसले इतने बुलंद रखो कि असफलता भी आपके सामने घुटने टेक दे, पढ़ें सुविचार
कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...
मैं भगवान से खुद को इतना लायक बनाने के लिए कहता हूं ताकि, दुखी चेहरों के लिए खुशी खरीद सकूं.
सच्चा प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता, बेहतर है कि आप लगातार चलते रहें तो आप बहुत आगे निकल जाएंगे.
अपने दम पर कामयाबी हासिल करने में जो मज़ा हमें मिलता है, वह करोड़ों-अरबों की संपत्ति में कभी नहीं मिलता.
यदि हमें अभी भी अपना परिचय देना है, तो सफलता अभी भी बहुत दूर है.
कम अंक हमें हताश होने के लिए नहीं, बल्कि भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
प्रकृति भी किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाती है जिसका उदय होना निश्चित है.
जो लोग अखबारों में होने के शौकीन हैं, वे समय बीतने के साथ बिक जाते हैं.
वह अपने जीवन के साथ युद्ध कर रहा था, लोग तमाशा समझकर ताली बजाने लगे.