Red Sea Attack: सोमवार को एक बार फिर से यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. लाल सागर में हूती विद्रोहियों द्वारा यह हमला दो तेल टैंकरों, सऊदी ध्वज वाले अमजद और पनामा ध्वज वाले ब्लू लैगून पर किया गया, जिसकी जिम्मेदारी खुद हूती ने ली है, लेकिन सऊदी टैंकर का कोई जिक्र नहीं किया.
कई रिपोर्टस के मुताबिक, जब जहाजों पर हमला हुआ तब वे एक-दूसरे के करीब थे. वहीं, हमला होने के बावजूद दोनों तेल टैंकर अपनी यात्रा जारी रखने में सफल रहे. गनीमत रही कि इस हमले में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी की जान गई है.
निशाने पर आए अमजद
वहीं, ‘अमजद’ के मालिक सऊदी राष्ट्रीय शिपिंग समूह बहरी ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हमले के शिकार हुए इस सुपरटैंकर की अधिकतम क्षमता 2 मिलियन बैरल बताई गई है. सूत्रों की माने तो अमजद को सीधे तौर पर निशाना नहीं बनाया गया था. लेकिन दोनों टैंकर एक दूसरे के काफी करीब थें ऐसे में अमजद निशाने पर आ गए.
70 से अधिक हमले कर चुके हैं हूती
बता दें कि हूती विद्रोहियों ने पहली बार नवंबर 2023 में जलमार्ग पर हवाई ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे. उस दौरान उनका कहना था कि वो गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने 70 से अधिक हमले किए, जिसमें अमेरिकी जहाजों को भी निशाना बनाया गया. अब तक हूतियों ने हमले के दौरान दो जहाजों को डुबो दिया हैं जबकि एक जहाज को जब्त कर लिया हैं. वहीं, इस हमलों में तीन नाविकों की भी मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः-Israel Hamas War: हमास ने इजराइल को दी नई धमकी, …ताबूतों में वापस लौटेंगे बंधक; नेतन्याहू ने मांगी माफी!