US Venezuela Tension: मिडिल ईस्ट में तनाव अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव अब अपने चरम पर आ गया है. इस बीच अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ कार्रवाई की है. बता दें कि अमेरिका ने वेनेजुएला के विवादित राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का विमान जब्त कर लिया है.
दरअसल, अमेरिकी सरकार ने डॉमिनिकल रिपब्लिक में वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो का निजी विमान जब्त कर लिया. इसको लेकर अमेरिका का कहना है कि विमान यह निर्धारित करने के बाद जब्त कर लिया गया है कि इसकी खरीद अन्य आपराधिक मुद्दों के अलावा अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन है. जिसे एक शेल कंपनी के जरिए खरीदा गया था. यह विमान मादुरो और उनकी सरकार के कुछ लोग इस्तेमाल करते थे.
जानिए क्यों किया गया सीज?
US के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने एक बयान में कहा, ‘जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक विमान जब्त किया है, जिसके बारे में हमारा आरोप है कि उसे एक फर्जी कंपनी के माध्यम से 13 मिलियन डॉलर में अवैध रूप से खरीदा गया था और निकोलस मादुरो तथा उनके साथियों द्वारा उपयोग के लिए अमेरिका से तस्करी कर बाहर ले जाया गया था. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने धांधली का पता लगते ही जनवरी 2023 में इस विमान का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया था.
क्यों सीज किया वेनेजुएला के राष्ट्रपति का विमान
अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि इस लग्जरी विमान को अमेरिका से फर्जी तरीके से खरीदा गया था और तस्करी कर इसे अमेरिका से बाहर ले जाया गया. वहीं, अब विमान जब्त करने के बाद अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से दुनियाभर को यह संदेश जाएगा कि कोई भी व्यक्ति या देश अमेरिका के नियमों और प्रतिबंधों से बच नहीं सकता. बताते चलें कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, इन प्रतिबंधों के तहत दोनों देशों के बीच किसी भी तरह का लेन-देन प्रतिबंधित है.
कब और कैसे खरीदा गया था विमान?
अमेरिकी न्याय विभाग ने जानकारी दी है कि दसॉल्ट फाल्कन 900EX फ्लोरिडा की एक कंपनी से 2022 के अंत में खरीदा गया था और अप्रैल 2023 में इसे अमेरिका से कैरिबियाई देश के जरिए वेनेजुएला ले जाया गया. यह प्लेन मादुरो की विदेश यात्राओं के दौरान इस्तेमाल होता था, जो सिर्फ वेनेजुएला की मिलिट्री बेस से ही उड़ान भरता था.