Elon Musk के 'X टीवी ऐप' के कारण Netflix, YouTube की उड़ी नींद, जानिए वजह
हाल ही में Netflix ने रिचार्ज प्लान को महंगा करने का ऐलान कर यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी थी.
लेकिन अब एलन मस्क ने Netflix के इस प्लान पर पानी फेर दिया है. टेस्ला सीईओ एलन मस्क एक नया टीवी ऐप एक्स लेकर आ रहे हैं.
एलन मस्क के X टीवी ऐप ने ना सिर्फ Netflix की, बल्कि Amazon Prime, Hotstar और YouTube जैसे सभी प्लेटफॉर्म की नींद उड़ा दी है.
एलन मस्क का नया टीवी ऐप एक्स ओटीटी ऐप्स जैसा होगा. जहां यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म से इसे एक्सेस कर पाएंगे.
हाल ही में एलन मस्क ने कंफर्म किया है कि एंड्रॉइड टीवी के लिए एक्स टीवी ऐप का बीटा वर्जन जारी कर दिया गया है.
बीटा वर्जन एलजी, अमेजन फायर टीवी, गूगल टीवी डिवाइस के लिए लाइव कर दिया गया है.
अभी तक इस ऐप के लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी गई है. इस ऐप पर यूजर्स को तमाम बेनिफिट्स मिलेंगे.
यूजर्स इस ऐप पर न्यूज, लाइव चैनल, मूवी, गाना, खेल से जुड़ी चीजें देख सकते हैं. यहां उपयोगकर्ताओं को रीप्ले करने की भी सुविधा दी जाएगी.
साथ ही उपयोगकर्ता क्लाउड स्टोरेज की मदद से 72 घंटे तक के शो स्टोर कर पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक, इस ऐप को एक्सेस करने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ सकती है.