Blue Line Traine: अमेरिका के शिकागो में बड़ी वारदात को अंजाम देने की खबर सामने आई है. यहां एक हमलावर ने ‘ब्लू लाइन ट्रेन’ में ताबड़तोड़ फायरिंग कर 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. ट्रेन में हुई इस वारदात के बाद रेल यात्रियों के बीच भी अफरातफरी मच गई. कई यात्री अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे. जिसकी जानकारी मंगलवार को अधिकारियों द्वारा दी गई है.
दरअसल, शिकागो के फॉरेस्ट पार्क पर ब्लू लाइन ट्रेन पर सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोलीबारी की यह घटना घटी. बता दें कि फॉरेस्ट पार्क शिकागो शहर से लगभग 16 किलोमीटर पश्चिम में स्थित एक उपनगर है. फिलहाल पुलिस के मुताबिक, इस घटना को लेकर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.
एक संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 30 वर्षीय व्यक्ति पर ट्रेन में चारों लोगों की हुई हत्या का आरोप लगा है. वहीं, फॉरेस्ट पार्क के मेयर रोरी होस्किन्स का कहना है ऐसा लग रहा है कि जिन लोगों को गोली मारी गई है उन्होंने ने भी हमलावर को नहीं देखा है.
वीडियो फुटेज की मदद से पकड़ा गया हमलावर
होस्किन्स ने बताया कि ट्रेन में जब सभी लोग सो रहे थे तभी हमलावर ने उन्हें गोली मारी, जिसमें एक महिला और तीन पुरूष शामिल है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देकर संदिग्ध हमलावर फरार हो गया, लेकिन बाद में वीडियो फुटेज की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया. वहीं, उसकी पहचान शिकागो के रन्नी एस.डेविस के रूप में की. फिलहाल अभी तक इस वारदात के अंजाम देने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़ें:-रूस के घातक हमले के बाद अपनों ने छोड़ा जेलेंस्की का साथ, 5 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; यूक्रेन के सामने बड़ी चुनौती